विज्ञापन
This Article is From Mar 01, 2022

UNGA के विशेष सत्र में आमने-सामने हुए रूस-यूक्रेन, दोनों देशों ने एक-दूसरे पर साधा निशाना

एक तरफ कीव ने संयुक्त राष्ट्र से आह्वान किया कि मॉस्को उसके खिलाफ जारी आक्रामकता को रोके, तो दूसरी तरफ, रूस ने जोर दिया कि उसने शत्रुता की शुरुआत नहीं की और वह युद्ध को समाप्त करने की इच्छा रखता है.

UNGA के विशेष सत्र में आमने-सामने हुए रूस-यूक्रेन, दोनों देशों ने एक-दूसरे पर साधा निशाना
कीव ने सत्र में अपने खिलाफ जारी आक्रामकता को रोकने की अपील की.
नई दिल्ली:

रूस-यूक्रेन संघर्ष (Russia Ukraine Dispute) के चलते बढ़ते संकट के बीच सोमवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) के विशेष आपातकालीन सत्र के दौरान दोनों देशों ने एक-दूसरे पर निशाना साधा. एक तरफ कीव ने संयुक्त राष्ट्र से आह्वान किया कि मॉस्को (Moscow) उसके खिलाफ जारी आक्रामकता को रोके, तो दूसरी तरफ, रूस ने जोर दिया कि उसने शत्रुता की शुरुआत नहीं की और वह युद्ध को समाप्त करने की इच्छा रखता है.

यूएनजीए (UNGA) के अध्यक्ष अब्दुल्ला शाहिद ने सोमवार को 193 सदस्यीय निकाय के यूक्रेन पर आपातकालीन विशेष सत्र की अध्यक्षता की. संयुक्त राष्ट्र महासभा के 76वें सत्र के दौरान यूक्रेन (Ukraine) के दूत सर्गेई किस्लिट्सिया ने रूसी भाषा में अपना बयान पढ़ा. उन्होंने कहा कि महासभा को वैश्विक सुरक्षा पर मंडराते खतरे के मद्देनजर यह आपातकालीन सत्र बुलाना पड़ा.

सर्गेई ने कहा कि महासभा को स्पष्ट तौर पर रूस को अपनी आक्रामकता को रोकने की मांग को लेकर आवाज बुलंद करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि रूस को बिना किसी शर्त तत्काल यूक्रेनी क्षेत्रों से अपनी सेना को हटाना चाहिए. सर्गेई ने कहा, ''अगर यूक्रेन नहीं बचता, तो संयुक्त राष्ट्र भी नहीं बचेगा. इसे लेकर कोई भ्रम नहीं रहे... अब हम यूक्रेन को बचा सकते हैं, संयुक्त राष्ट्र और लोकतंत्र को बचा सकते हैं.''

ये भी पढ़ें: रूसी वॉरशिप को 'Go Fu*k Yourself' कहने वाले Ukraine के सैनिक हैं जिंदा : रिपोर्ट

वहीं, संयुक्त राष्ट्र में रूसी दूत वसीली नेबेंजिया ने यूक्रेनी दूत के बाद अपने संबोधन में कहा कि ''मौजूदा संकट की जड़'' यूक्रेन द्वारा किए गए कार्यों में ही निहित है. नेबेंजिया ने कहा, '' मैं यह बताना चाहता हूं कि रूस ने शत्रुता की शुरुआत नहीं की थी. यूक्रेन द्वारा अपने ही निवासियों, डोनबास के निवासियों और उन सभी लोगों के खिलाफ शत्रुता शुरू की गई, जो असंतुष्ट हैं. रूस इस युद्ध को खत्म करना चाहता है.''

ये भी देखें: यूक्रेन के कीव स्टेशन पर फंसे भारतीय छात्र, बोले- 'न ट्रेन है और न बस'

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com