
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
बॉलीवुड अभिनेता दिलीप कुमार के पेशावर स्थित पुश्तैनी घर को विरासत स्थल में बदलने की पाकिस्तानी सरकार की योजना विफल हो गई है।
समाचार पत्र 'डॉन' ने मंगलवार को अपनी रपट में बताया कि संस्कृति विभाग महान कलाकार दिलीप कुमार के पुश्तैनी घर को सुरक्षित रखने को लेकर खासा उत्सुक था और इसे एक विरासत स्थल में तब्दील करना चाहता है।
यह मकान शहर के क्विसा खवानी बाजार के नजदीक मोहल्ला खुलादाद में स्थित है। यह इमारत एक संकरी गली के अंत में बनी हुई है। प्रशासन इस वर्ष फरवरी से ही मकान को खरीदने की योजना बना रहा है। इसी घर में 11 दिसम्बर, 1922 को दिलीप कुमार का जन्म हुआ था।
शुरुआत में दिलीप कुमार का नाम यूसुफ खान था, उन्होंने अपने परिवार के साथ मुम्बई जाने से पहले अपने बचपन के 12 वर्ष इसी घर में गुजारे। दिलीप के इस घर से जुड़ी उनकी कुछ निजी चीजों को भारत से यहां लाने की योजना भी थी, जिन्हें आगंतुकों के देखने के लिए रखा जाना था। उनकी फिल्मों की एक लाइब्रेरी पर भी काम चल रहा था। लेकिन इस सम्पत्ति के कई दावेदार सामने आ जाने से सरकार इसे नहीं खरीद सकी।
समाचारपत्र ने संस्कृति निदेशक परवेज खान के हवाले से बताया, "अभी कुछ कानूनी परेशानियां हैं और सम्पत्ति के वास्तविक हकदार के बारे में कोई जानकारी नहीं है। निदेशालय योजना पर आगे नहीं बढ़ पा रहा है।" वर्तमान में इमारत का इस्तेमाल गोदाम के रूप में किया जा रहा है।
वहीं मीडिया में आई खबरों के अनुसार बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान और राज कपूर के पेशावर स्थित पुराने घरों को खरीदने की योजना भी ठंडी पड़ गई है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Bollywood, Dilip Kumar, Heritage Site, Mohalla Khudadad, Yusuf Khan, दिलीप कुमार, बॉलीवुड, दिलीप कुमार का पाकिस्तान में घर, मोहल्ला खुलादाद में दिलीप का घर, Dilip Kumar House In Pakistan, पाकिस्तान में दिलीप कुमार का घर