रोम:
रोम यूनिवर्सिटी की छात्रा को उसके बॉयफ्रेंड ने जिंदा जला दिया क्योंकि छात्रा ने उसे छोड़ दिया था। जांच करने वाले एक पुलिस अधिकारी ने इसे अपने करिअर में अब तक का सबसे नृशंस अपराध बताया।
सोच समझ कर योजना बना कर की हत्या
रविवार की सुबह 22 साल की सारा दि पिएत्रांतोनियो की मौत हो गई जब 27 साल के विनसेंजो पादुआनो ने उसकी कार को आग लगा दी और जब सारा उसमें से निकलकर भागने लगी तो उसने सारा का पीछा किया और उसे भी जला दिया। यह जानकारी मारिया मोल्तोलियोन ने पत्रकारों को दी। जांच अधिकारियों ने बताया कि हमलावर ने सारा को शराब से गीलाकर उसके चेहरे पर सिगरेट लाईटर से आग लगा दी। पादुआनो को सोची समझी हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है।
इतना नृशंस अपराध कभी नहीं देखा
मुख्य पुलिस अधिकारी लुईजी सिलीपो ने कहा, मैंने अपने 25 साल के कार्यकाल में इतना नृशंस अपराध कभी नहीं देखा। आरोपी ने पहले तो युवती की हत्या करने से इंकार कर दिया लेकिन आठ घंटे की पूछताछ के बाद उसने गुनाह कबूल कर लिया। पादुआनो सारा के छोड़ने को कभी नही स्वीकार कर पाया और फिर उसने सुनियोजित तरीके से अपने अपराध को अंजाम दिया। आरोपी सुबह तीन बजे सुरक्षा गार्ड की नौकरी से चला गया और सारा के नए बॉयफ्रेंड के घर के बाहर इंतजार करने लगा। जैसे ही सारा घर से निकल कर गाड़ी से घर की ओर जाने लगी, पादुआनो ने उसका पीछा किया और बीच सड़क पर गाड़ी रोकने पर मजबूर किया। कार में घुसकर, बहस के बाद उसने कार के अंदर और सारा को शराब से भिगो दिया। सारा के भागने पर पहले उसने कार को आग लगाई फिर 100 मीटर तक भाग कर सारा को पकड़ा और उसे भी जला कर निर्दयी तरीके से मरने के लिए छोड़ दिया।
चीखें सुन कर भी कोई मदद को नहीं आया
पूरी घटना एक सीसीटीवी कैमरे में रिकार्ड हो गई और सारा के चीखते हुए भागने और जलकर मरने के दौरान कम से कम दो कारें वहां से गुजरीं। इस दौरान सारा की मदद की चीखें सुन कर भी कोई मदद को नहीं आया।
मदद के लिए आगे आएं लोग
मोल्तोलियोन ने नागरिकों से जोरदार अपील की कि लोग कहीं और देखने के बजाए ऐसी औरतों की मदद के लिए आगे आएं। अगर गुजरने वाले मदद कर देते तो सारा की जिंदगी बच सकती थी। उन्होंने महिलाओं से गुजारिश की कि वे अपने प्रेमियों के खतरनाक व्यवहार को न छुपाएं। इटली की महिला वकील उस मानसिकता को तोड़ने की कोशिश कर रहीं हैं कि जहां पुरुष महिला के संबंध तोड़ने पर हिंसक हो जाते हैं। ऐसी ही एक मिसाल एक इटली की वकील ने दी थी जब उसके एक्स बॉयफ्रेंड ने उसके चेहरे पर तेजाब फेंक दिया था। उस महिला ने साहस के साथ वह मुकदमा लड़ा था।
मानसिकता बदलने की जरुरत
सांसद लॉरा बोल्दरीनी ने कहा कि हमें बचपन में कक्षाओं में ही सांसकृतिक मानसिकता बदलने की जरुरत थी। महिलाओं को समझना होगा की हिंसक लोगों को शर्मिंदा होने की जरुरत है ना कि उन पीड़ित महिलाओं को।
सोच समझ कर योजना बना कर की हत्या
रविवार की सुबह 22 साल की सारा दि पिएत्रांतोनियो की मौत हो गई जब 27 साल के विनसेंजो पादुआनो ने उसकी कार को आग लगा दी और जब सारा उसमें से निकलकर भागने लगी तो उसने सारा का पीछा किया और उसे भी जला दिया। यह जानकारी मारिया मोल्तोलियोन ने पत्रकारों को दी। जांच अधिकारियों ने बताया कि हमलावर ने सारा को शराब से गीलाकर उसके चेहरे पर सिगरेट लाईटर से आग लगा दी। पादुआनो को सोची समझी हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है।
इतना नृशंस अपराध कभी नहीं देखा
मुख्य पुलिस अधिकारी लुईजी सिलीपो ने कहा, मैंने अपने 25 साल के कार्यकाल में इतना नृशंस अपराध कभी नहीं देखा। आरोपी ने पहले तो युवती की हत्या करने से इंकार कर दिया लेकिन आठ घंटे की पूछताछ के बाद उसने गुनाह कबूल कर लिया। पादुआनो सारा के छोड़ने को कभी नही स्वीकार कर पाया और फिर उसने सुनियोजित तरीके से अपने अपराध को अंजाम दिया। आरोपी सुबह तीन बजे सुरक्षा गार्ड की नौकरी से चला गया और सारा के नए बॉयफ्रेंड के घर के बाहर इंतजार करने लगा। जैसे ही सारा घर से निकल कर गाड़ी से घर की ओर जाने लगी, पादुआनो ने उसका पीछा किया और बीच सड़क पर गाड़ी रोकने पर मजबूर किया। कार में घुसकर, बहस के बाद उसने कार के अंदर और सारा को शराब से भिगो दिया। सारा के भागने पर पहले उसने कार को आग लगाई फिर 100 मीटर तक भाग कर सारा को पकड़ा और उसे भी जला कर निर्दयी तरीके से मरने के लिए छोड़ दिया।
चीखें सुन कर भी कोई मदद को नहीं आया
पूरी घटना एक सीसीटीवी कैमरे में रिकार्ड हो गई और सारा के चीखते हुए भागने और जलकर मरने के दौरान कम से कम दो कारें वहां से गुजरीं। इस दौरान सारा की मदद की चीखें सुन कर भी कोई मदद को नहीं आया।
मदद के लिए आगे आएं लोग
मोल्तोलियोन ने नागरिकों से जोरदार अपील की कि लोग कहीं और देखने के बजाए ऐसी औरतों की मदद के लिए आगे आएं। अगर गुजरने वाले मदद कर देते तो सारा की जिंदगी बच सकती थी। उन्होंने महिलाओं से गुजारिश की कि वे अपने प्रेमियों के खतरनाक व्यवहार को न छुपाएं। इटली की महिला वकील उस मानसिकता को तोड़ने की कोशिश कर रहीं हैं कि जहां पुरुष महिला के संबंध तोड़ने पर हिंसक हो जाते हैं। ऐसी ही एक मिसाल एक इटली की वकील ने दी थी जब उसके एक्स बॉयफ्रेंड ने उसके चेहरे पर तेजाब फेंक दिया था। उस महिला ने साहस के साथ वह मुकदमा लड़ा था।
मानसिकता बदलने की जरुरत
सांसद लॉरा बोल्दरीनी ने कहा कि हमें बचपन में कक्षाओं में ही सांसकृतिक मानसिकता बदलने की जरुरत थी। महिलाओं को समझना होगा की हिंसक लोगों को शर्मिंदा होने की जरुरत है ना कि उन पीड़ित महिलाओं को।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
रोम, बॉयफ्रेंड, सारा दि पिएत्रांतोनियो, विनसेंजो पादुआनो, जिंदा जलाकर हत्या, Rome, Boyfriend, Sara Di Pietrantonio, Vincenzo Paduano, Burnt Alive