विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Jun 06, 2017

काबुल : भारतीय राजदूत के घर के अहाते में गिरा रॉकेट, सभी सुरक्षित

उच्‍च पदस्‍थ सूत्रों के मुताबिक विस्‍फोट के बाद किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है.

Read Time: 2 mins
काबुल : भारतीय राजदूत के घर के अहाते में गिरा रॉकेट, सभी सुरक्षित
काबुल में राजदूत मनप्रीत वोहरा के घर के टेनिस कोर्ट में ग्रेनेड गिरा.
नई दिल्ली: एक ग्रेनेड मंगलवार दोपहर को काबुल में भारतीय राजदूत के रिहायशी कंपाउंड इंडिया हाउस में गिरा. इंडिया हाउस के टेनिस कोर्ट में गिरने के बाद इसमें विस्‍फोट हो गया. उच्‍च पदस्‍थ सूत्रों के मुताबिक विस्‍फोट के बाद किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है. इंडिया हाउस बेहद सुरक्षित माना जाता है. यहां भारी सुरक्षा रहती है और इसकी चारों तरफ से किलेबंदी रहती है. इसके पास में कई दूतावास हैं और पास में नाटो का स्‍थानीय हेडक्‍वार्टर भी है. यह घटना ऐसे वक्‍त हुई है जब काबुल में अंतरराष्‍ट्रीय कांफ्रेंस आयोजित हो रही है. इसमें 27 देशों और अंतरराष्‍ट्रीय संगठनों के वरिष्‍ठ अधिकारी शिरकत कर रहे हैं.

अंतरराष्‍ट्रीय कांफ्रेंस की शुरुआत करते हुए अफगानिस्‍तान के राष्‍ट्रपति ने पिछले सप्‍ताह काबुल में ट्रक ब्‍लास्‍ट में मरने वालों की संख्‍या दोगुनी बताई. उन्‍होंने कहा कि उसमें 150 लोग मारे गए. उन्‍होंने तालिबान को 2001 में सत्‍ता से बेदखल होने के बाद यह सबसे भीषण हमला करार दिया. पिछले हफ्ते जर्मन दूतावास गेट पर हमला किया गया था जोकि भारतीय दूतावास के पास स्थित है. अफगानिस्‍तान की खुफिया एजेंसी NDS ने हमले के लिए हक्‍कानी नेटवर्क और पाकिस्‍तानी आईएसआई की तरफ इशारा किया था. इस्‍लामाबाद ने इन आरोपों का खंडन किया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;