लंदन / नई दिल्ली:
ब्रिटेन में भारतीय छात्र अनुज बिदवे हत्या मामले में ब्रिटेन की पुलिस ने हत्या का सुराग देने वालों को 50 हजार पाउंड का इनाम देने की घोषणा की है। इधर, विदेश मंत्रालय अनुज के परिवार की हरसंभव मदद कर रहा है। पिछले हफ्ते अनुज नस्ली भेदभाव का शिकार हो गए थे और उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
विदेश मंत्रालय ने अनुज के परिवार के दो सदस्यों को सरकारी खर्चे पर लंदन ले जाने की व्यवस्था की है। अनुज का शव उनके परिवार के सदस्यों को सौंपा जाएगा। ब्रिटेन की पुलिस ने इस घटना के लिए माफी मांगी है। वहीं हत्या के 5 आरोपियों में से 3 को जमानत मिल गई है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं