विज्ञापन
This Article is From Jun 25, 2012

अनुज बिदवे की हत्या के बाद हंसा था ‘साइको स्टेपल्टन’

लंदन: खुद को ‘साइको स्टेपल्टन’ बताने वाले ब्रिटेन निवासी ने मैनचेस्टर क्राउन कोर्ट में सोमवार को स्वीकार किया कि उसने भारतीय छात्र अनुज बिदवे को पिछले साल 26 दिसंबर को गोली मारी, अट्टाहास किया और घटना के बाद फरार हो गया।

किअरन स्टेपल्टन (21 वर्ष) ने इससे पहले हत्या की बात स्वीकार की थी लेकिन कहा कि वह बिदवे की हत्या का दोषी नहीं है।

क्राउन अभियोजन सेवा सर्विस ने उसकी याचिका को स्वीकार नहीं किया और वह अब सुनवाई का सामना कर रहा है।

सोमवार की सुनवाई के पहले दिन कहा गया कि स्टेपल्टन बिदवे को गोली मारने के बाद हंसा और वहां से फरार हो गया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अनुज बिदवे, हत्या, हंसा, साइको स्टेपल्टन, Anuj Bidve, Murder, Hansa, Psycho Steplton