टोरंटो:
अमेरिका की एक अदालत ने मुंबई में 26/11 आतंकी हमले की साजिश रचने में डेविड कोलमैन हेडली की मदद करने वाले पाकिस्तानी मूल के कनाडाई नागरिक तहव्वुर हुसैन राणा के मामले पर सुनवाई मई तक के लिए स्थगित कर दी है। इस मामले में सुनवाई 14 फरवरी से शुरू होनी थी, लेकिन राणा के वकील की अर्जी को स्वीकार करते हुए अदालत ने अब इस मामले की सुनवाई 16 मई से शुरू करने का फैसला किया है। शिकागो में आव्रजन सेवा कंपनी संचालित करने वाले 49 वर्षीय राणा को 3 अक्टूबर को गिरफ्तार किया गया था। राणा पर 2005 में पैगम्बर मोहम्मद साहब का विवादित चित्र प्रकाशित करने वाले डेनमार्क के समाचार पत्र के कार्यालय पर हमले की साजिश रचने का आरोप था। जांचकर्ताओं ने बाद में पाया कि राणा मुंबई हमले की साजिश रचने में डेविड हेडली की मदद भी कर रहा था। नवंबर, 2008 में हुए इस हमले में 160 लोगों की मौत हो गई थी। मुंबई हमले की साजिश रचने के मामले में हेडली ने अपना गुनाह कबूल किया है, लेकिन राणा का कहना है कि हेडली ने उसे धोखे में रखा था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
तहव्वुर राणा, अमेरिका, सुनवाई, डेविड हेडली, मुंबई हमला