
पूर्वी ईरान (Iran) में यात्री ट्रेन के पटरी से उतर जाने से कम से कम 10 यात्रियों की मौत हो गई है और 50 अन्य घायल हो गए हैं. ईरानी मीडिया के हवाले से यह खबर आई है. ईरान की न्यूज़ एजेंसी तस्नीम के मुताबिक पूर्वी ईरान में बुधावर सुबह ट्रेन के पटरी से उतर जाने के कारण कम से कम 13 लोग घायल हो गए और कम से कम 50 घायल हैं, जिनमें से 15 की हालत नाजुक है. यह ट्रेन मशद से याज़द की ओर जा रही थी. यह ट्रेन स्थानीय समय के अनुसार सुबह करीब 5:30 बजे पटरी से उतरी. अधिकारियों ने कहा है कि यह रेल पटरी पर मौजूद एक खुदाई की मशीन से टकराने के बाद पटरी से उतर गई.
. Iranian Red Crescent 22 teams, 10 operations vehicles and 3 helicopters are deployed, busy in operation, unfortunately 10 people died and 50 injured in derailing accident of train between Mashhad #مشهد #mashhad, and #yazd in #Iran , pic.twitter.com/97xmKnCYA1
— Atta Durrani (@AttaDurraniIFRC) June 8, 2022
तबास के गवर्नर ने कहा कि चार ट्रेन की बॉगियां एक्सीडेंट के बाद पटरी से उतर गईं. तीन प्रांतों से हेलीकॉप्टर और एंबुलेंस दुर्घटना स्थल पर भेजे गए हैं.
In Iran, a train with more than 430 passengers derailed.
— Abdul Quadir - عبد القادر (@Journaltics) June 8, 2022
Images from the scene of the accident are published by the local media.
According to preliminary data, 13 people were killed and 50 injured, of whom 16 are in serious condition. pic.twitter.com/fb6HswIgNm
हाल ही के सालों में ईरान ने अपने यहां ही बनी हुई सैंकड़ों रेल बॉगियों को अपने नेटवर्क में जोड़ा है. यह रेलवे नेटवर्क को आधुनिक बनाने के प्रयास के तहत किया गया. सितंबर 2019 में एक ट्रेन सिस्तान और बलूचिस्तान में पटरी से उतर गई थी जिसमें तीन लोगों की मौत हुई थी और 35 घायल हुए थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं