विज्ञापन
This Article is From Dec 18, 2012

ब्रिटिश कैबिनेट मीटिंग में शरीक हुईं महारानी एलिजाबेथ, इतिहास रचा

लंदन: अपने शासन की हीरक जयंती मना रही महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने उस वक्त एक इतिहास रच़ा जब वह 10 डाउनिंग स्ट्रीट में आयोजित एक कैबिनेट मीटिंग में शरीक हुईं। 1781 के बाद यह पहला मौका है जब शांतिकाल के दौरान कैबिनेट मीटिंग में किसी ब्रिटिश सम्राट या महारानी ने शिरकत की।

प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने 10 डाउनिंग स्ट्रीट के द्वार पर 86 वर्षीया महारानी का स्वागत किया और अंदर जाने से पहले फोटो के लिए पोज दिए।

महारानी ने मंत्रियों से मुलाकात की। मंत्रियों ने तख्त पर 60 साल तक आसीन होने पर उनकी हीरक जयंती पर उन्हें तोहफे दिए।

वह उस कुर्सी पर बैठीं जहां आम तौर पर प्रधानमंत्री बैठा करते हैं। कैमरन और विदेश मंत्री विलियम हेग उनके दोनों ओर बैठे।

जार्ज तृतीय 1781 में कैबिनेट बैठक में शरीक हुए थे। जार्ज प्रथम ने 1717 में कैबिनेट की अध्यक्षता का अपना अधिकार छोड़ा था। जार्ज तृतीय के बाद महारानी एलिजाबेथ द्वितीय पहली शाही हस्ती हैं जिन्होंने शांतिकाल में किसी कैबिनेट बैठक में हिस्सा लिया है।

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार महारानी के पिता सम्राट जार्ज षष्टम ने द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान ‘वार कैबिनेट’ में शिरकत की थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रानी एलीजाबेथ, ब्रिटेन की रानी, कैबिनेट की मीटिंग, Cabinet Meeting, Queen Elizabeth
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com