प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और क्वाड के अन्य नेताओं के 24 मई को तोक्यो में होने वाले शिखर सम्मेलन में हिंद-प्रशांत क्षेत्र की चुनौतियों और अवसरों के साथ-साथ कई मुद्दों पर विचार-विमर्श करने की उम्मीद है. कोविड-19 के बाद अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने, स्वास्थ्य सुरक्षा, टिकाऊ आधारभूत ढांचा और आपूर्ति श्रृंखला जैसे मुद्दों पर भी बातचीत होगी. विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा ने शनिवार को यह जानकारी दी. रूस-यूक्रेन संघर्ष के बीच आयोजित हो रहे शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए मोदी 23 और 24 मई को जापान का दौरा करेंगे. विदेश सचिव ने मोदी के जापान दौरे को लेकर संवाददाता सम्मेलन में कहा कि विश्व समुदाय और भारत के भागीदारों ने संघर्ष पर नयी दिल्ली के रुख के लिए सराहना की है.
उन्होंने कहा कि अस्थिरता शुरू होने के समय से ही भारत ने अस्थिरता को तत्काल समाप्त करने का आह्वान किया और वह जोर देता रहा है कि इसे हल करने के लिए बातचीत सबसे अच्छी नीति है. क्वात्रा ने कहा कि क्वाड नेताओं से एक स्वतंत्र, खुले और समावेशी हिंद-प्रशांत के दृष्टिकोण पर विचार-विमर्श करने की उम्मीद है और वे गठबंधन के ढांचे के तहत अब तक हुई प्रगति का जायजा लेंगे तथा भविष्य के लिए मार्गदर्शन करेंगे.
यह पूछे जाने पर कि क्या क्वाड शिखर सम्मेलन में भारत के साथ लगी सीमा सहित क्षेत्र में चीन के आक्रामक रुख पर भी चर्चा होगी, क्वात्रा ने कहा कि नेताओं के विचार-विमर्श के एजेंडे के अनुसार हिंद-प्रशांत क्षेत्र में ‘‘चुनौतियों और अवसरों'' पर चर्चा करने की उम्मीद है. उन्होंने कहा, ‘‘पहले शिखर सम्मेलन के बाद से क्वाड हिंद-प्रशांत क्षेत्र में शांति, समृद्धि और स्थिरता की खातिर मजबूत फोकस के साथ सकारात्मक और रचनात्मक एजेंडे को लागू करने के लिए काम कर रहा है.''
क्वाड शिखर सम्मेलन में भाग लेने के अलावा, मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन, जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा के साथ द्विपक्षीय बैठकें भी करेंगे. मोदी ऑस्ट्रेलिया के भावी प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीस के साथ भी वार्ता करेंगे जिनकी लेबर पार्टी सत्ता में आने वाली है. मोदी जापानी कारोबारी समुदाय और प्रवासी भारतीयों से भी वार्ता करेंगे. क्वाड के एजेंडे का जिक्र करते हुए विदेश सचिव ने कहा कि इसके तहत सहयोग प्रयासों में जलवायु कार्रवाई की दिशा में मिलकर काम करना भी शामिल है.
उन्होंने कहा कि इसमें हिंद-प्रशांत क्षेत्र में एक ‘डीकार्बोनाइज्ड ग्रीन शिपिंग नेटवर्क' बनाना, स्वच्छ हाइड्रोजन का उपयोग करना तथा इसे और अधिक सुलभ बनाना, इसके अलावा हिंद-प्रशांत के देशों को जलवायु निगरानी एवं सूचना-साझा करने में सहयोग शामिल है. क्वात्रा ने कहा कि क्वाड का आधारभूत ढांचा समूह इस क्षेत्र में टिकाऊ और मांग-संचालित बुनियादी ढांचे का समर्थन करने पर विचार-विमर्श कर रहा है, जिससे क्षेत्र के देशों पर ऋण का बोझ न पड़े.
क्वाड 24 मई को टीका के बारे में जागरूकता पैदा करने और महामारी के बारे में गलत सूचनाओं से निपटने के संबंध में विश्व स्वास्थ्य सभा के इतर एक विशेष सत्र का भी आयोजन कर रहा है. यह पूछे जाने पर कि क्या क्वाड का सुरक्षा आयाम है, विदेश सचिव ने सीधा जवाब नहीं दिया लेकिन कहा कि समूह के कामकाज के संदर्भ को समझना महत्वपूर्ण है.
एक सवाल के जवाब में क्वात्रा ने कहा कि क्वाड के और विस्तार पर कोई बातचीत नहीं हो रही है. बाइडन के साथ मोदी की द्विपक्षीय बैठक पर, विदेश सचिव ने कहा कि भारत-अमेरिका संबंध बहुआयामी हैं और इसने गति प्राप्त कर ली है तथा इसमें गहराई एवं विविधता है. विदेश सचिव ने कहा कि मोदी किशिदा से भी मुलाकात करेंगे. क्वात्रा ने कहा, ‘‘जापान हमारे सबसे महत्वपूर्ण साझेदारों में से एक है. मोदी ने भारत-जापान संबंधों को इस क्षेत्र में सबसे स्वाभाविक रिश्तों में से एक के रूप में संदर्भित किया है. पिछले कुछ वर्षों में, भारत-जापान विशेष रणनीतिक और वैश्विक साझेदारी ने बड़ी गति देखी है.''
अपने ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष के साथ मोदी की प्रस्तावित द्विपक्षीय बैठक पर क्वात्रा ने ऑस्ट्रेलिया में आम चुनावों का उल्लेख किया. उन्होंने कहा, ‘‘हम समझते हैं कि अगले ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री के क्वाड शिखर सम्मेलन में भाग लेने की संभावना है. उम्मीद है कि प्रधानमंत्री तोक्यो में नए ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री से मिलेंगे.''
ये भी पढ़ें-
- पेट्रोल-डीज़ल पर घटी एक्साइज़ ड्यूटी, बढ़ती महंगाई के बीच केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान
- '60 दिनों में...' : कांग्रेस ने पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी घटाने को बताया 'आंकड़ों की बाजीगरी'
- दिल्ली में ₹95.91 और मुंबई में ₹111.01 प्रति लीटर हुआ पेट्रोल, जानें- आपके शहर में कितना हुआ सस्ता
Video :अभद्र टिप्पणी करने के मामले में गिरफ्तार प्रोफेसर रतनलाल को मिली जमानत
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं