दिल्ली में ₹95.91 और मुंबई में ₹111.01 प्रति लीटर हुआ पेट्रोल, जानें- आपके शहर में कितना हुआ सस्ता

नए दामों के लागू होने के बाद मुंबई के लोगों को प्रति लीटर पेट्रोल के लिए 111.01 रुपये और प्रति लीटर डीजल के लिए 97.77 रुपये चुकाने होंगे.

दिल्ली में ₹95.91 और मुंबई में ₹111.01 प्रति लीटर हुआ पेट्रोल, जानें- आपके शहर में कितना हुआ सस्ता

पेट्रोल पंप (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: :

बढ़ती महंगाई के बीच केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों को घटाने का फैसला लिया है. शनिवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ईंधन पर सेंट्रल एक्साइज ड्यूटी कम करने की घोषणा की है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि हम पेट्रोल पर केंद्रीय उत्पाद शुल्क ₹8 प्रति लीटर और डीजल पर ₹6 प्रति लीटर कम कर रहे हैं. इससे पेट्रोल की कीमत 9.5 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 7 रुपये प्रति लीटर कम हो जाएगी. इसका सरकार के लिए लगभग ₹ 1 लाख करोड़ प्रतिवर्ष का राजस्व प्रभावित होगा.

क्या है मुंबई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत?

अब नए दाम रविवार यानी कल से लागू होंगे. नए दामों के लागू होने के बाद मुंबई के लोगों को प्रति लीटर पेट्रोल के लिए 111.01 रुपये और प्रति लीटर डीजल के लिए 97.77 रुपये चुकाने होंगे. अब तक वे पेट्रोल के लिए ₹120.51 प्रति लीटर और डीजल के लिए ₹104.77 चुका रहे थे. वहीं, दिल्ली में पेट्रोल की कीमत कल से 95.91 रुपये प्रति लीटर होगी, जबकि वर्तमान में यह 105.41 रुपये प्रति लीटर है. साथ ही डीजल की कीमत 89.67 रुपये प्रति लीटर होगी, जो अभी 96.67 रुपये लीटर है.

रविवार सुबह छह बजे से लागू हो जाएंगी नई दरें

कोलकाता में रविवार को पेट्रोल की कीमत 115.12 रुपये से घटकर 105.62 रुपये प्रति लीटर हो जाएगी. वहीं, डीजल की कीमत घटकर 92.83 रुपये प्रति लीटर हो जाएगी. जबकि, चेन्नई में पेट्रोल की कीमत कल से 101.35 रुपये प्रति लीटर हो जाएगी, जबकि वर्तमान में यह 110.85 रुपये है, जबकि डीजल की कीमत 93.94 रुपये प्रति लीटर होगी, जबकि अभी यह 100.94 रुपये है. बता दें कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों में हर दिन सुबह 6 बजे अपडेट किया जाता है. नई दरें रविवार सुबह छह बजे से लागू हो जाएंगी. 

यह भी पढ़ें -

महंगाई की मार के बीच सरकार का बड़ा ऐलान, गैस सिलेंडर पर मिलेगी 200 रुपए की सब्सिडी

बढ़ती महंगाई के बीच केंद्र सरकार का बड़ा एलान : पेट्रोल-डीज़ल पर घटाई एक्साइज़ ड्यूटी

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

Video : मध्‍य प्रदेश: नीमच में बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्‍या, विशेष समुदाय के होने का था शक