विज्ञापन

इजरायल-हमास से आखिर क्यों नाराज हुआ कतर? जंग रुकवाने से हटा पीछे

कतर ने इजरायल और हमास दोनों से कहा है कि जब तक सद्भावनापूर्वक समझौते के लिए बातचीत करने से इनकार किया जाता रहेगा, तब तक वह मध्यस्थता जारी नहीं रखेगा.

इजरायल-हमास से आखिर क्यों नाराज हुआ कतर? जंग रुकवाने से हटा पीछे
प्रतीकात्मक तस्वीर.
दुबई (संयुक्त अरब अमीरात):

कतर ने गाजा युद्ध विराम और बंधक समझौते के लिए एक प्रमुख मध्यस्थ के रूप में अपना नाम वापस ले लिया है. उसने हमास को चेतावनी दी है कि उसका दोहा आफिस "अब अपने उद्देश्य की पूर्ति नहीं करता." एक राजनयिक सूत्र ने शनिवार को समाचार एजेंसी एएफपी से यह बात कही.

नाम न बताने की शर्त पर सूत्र ने कहा कि, "कतर ने इजरायल और हमास दोनों से कहा है कि जब तक सद्भावनापूर्वक समझौते पर बातचीत करने से इनकार किया जाता रहेगा, तब तक वह मध्यस्थता जारी नहीं रख सकेगा." हमास के राजनीतिक दफ्तर के अपने उद्देश्य की पूर्ति नहीं करने के परिणामस्वरूप यह स्थिति बनी है.

कतर, अमेरिका और मिस्र के साथ बंधकों और कैदियों की रिहाई और संघर्ष विराम के लिए महीनों से बातचीत कर रहा है लेकिन उसका कोई सार्थक नतीजे नहीं मिल रहे हैं.

सूत्र ने कहा कि कतर ने अपने निर्णय के बारे में "दोनों पक्षों, इजरायल और हमास के साथ-साथ अमेरिकी प्रशासन को भी अपने कदम की सूचना दे दी है."

सूत्र ने कहा, "कतर ने अमेरिकी प्रशासन को बताया कि वह मध्यस्थता में फिर से शामिल होने के लिए तब तैयार होगा, जब दोनों पक्ष... बातचीत के लिए मेज पर लौटने की ईमानदारी से इच्छा प्रदर्शित करेंगे."

यह भी पढ़ें -

"मेरे पिता की हत्या कर दी गई": बेंजामिन नेतन्याहू के भाषण के बीच चिल्लाने लगे प्रदर्शनकारी

जस्टिन ट्रूडो और मोहम्मद यूनुस क्या चिंता में पड़े? ट्रंप की जीत से दुनिया के इन 5 नेताओं में से कुछ खुश, तो कुछ दुखी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com