विज्ञापन
This Article is From Jul 07, 2017

विवादों का 'राजनीतिक एवं शांतिपूर्ण समाधान' करने की है आवश्यकता : शी चिनफिंग

शी ने जर्मन शहर हैम्‍बर्ग में जी-20 शिखर सम्मलेन के इतर ब्रिक्स देशों के नेताओं की अनौपचारिक बैठकों में यह अपील की.

विवादों का 'राजनीतिक एवं शांतिपूर्ण समाधान' करने की है आवश्यकता : शी चिनफिंग
पीएम नरेंद्र मोदी के साथ चीन के राष्‍ट्रपति शी चिनफिंग (फाइल फोटो)
हैम्‍बर्ग: सिक्किम क्षेत्र में भारत एवं चीन के बीच गतिरोध और विवादित दक्षिण एवं पूर्व चीन सागरों में बीजिंग की दावों के बीच चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने ब्रिक्स देशों से शुक्रवार को अपील की कि वे 'क्षेत्रीय संघर्षों एवं विवादों' का 'राजनीतिक एवं शांतिपूर्ण समाधान' खोजें. चीन की सरकारी संवाद समिति शिन्‍हुआ ने बताया कि शी ने जर्मन शहर हैम्‍बर्ग में जी-20 शिखर सम्मलेन के इतर ब्रिक्स देशों के नेताओं की अनौपचारिक बैठकों में यह अपील की.

उन्होंने ब्रिक्स देशों के सदस्यों से अपील की कि वे वैश्विक मुक्त अर्थव्यवस्था का सतत निर्माण करें, बहुपक्षवाद को समर्थन दें और साझा विकास को प्रोत्साहित करें. इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और शी के अलावा ब्राजील के राष्ट्रपति माइकर टेमेर, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति जैकब जूमा ने भाग लिया.

रिपोर्ट में कहा गया है कि बैठक की अध्यक्षता करने वाले शी ने समूह के सदस्यों से कहा कि वे 'क्षेत्रीय संघर्षों एवं विवादों के राजनीतिक एवं शांतिपूर्ण समाधान' खोजें.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: