
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
रूसी संसद के निचले सदन ड्यूमा की विदेशी मामलों की समिति के अध्यक्ष एलेक्सी पशकोव ने बुधवार को कहा कि सीरिया में आतंकवादियों द्वारा रासायनिक हथियारों के इस्तेमाल के साक्ष्य संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को उपलब्ध कराए गए हैं।
ड्यूमा की एक बैठक में उन्होंने कहा, "रासायनिक हथियारों को गैरकानूनी घोषित किया जाना चाहिए। केवल सीरिया की सरकार के पास ही नहीं, वरन आतंकवादियों के पास भी रासायनिक हथियार हैं।"
पशकोव के अनुसार सीरिया के आतंकवादी लगातार रासायनिक हथियारों का उपयोग करते रहे हैं। उन्होंने कहा कि रूस ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को रासायनिक हथियारों के उपयोग के साक्ष्य उपलब्ध करा दिए हैं।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार पशकोव ने यह भी कहा कि इस वर्ष मार्च में आतंकवादियों ने अलेप्पो में रासायनिक हथियारों का उपयोग किया था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
सीरिया, रासायनिक हमला, रासायनिक हमले का साक्ष्य, दमिश्क, रूस, Syria, Chemical Weapons, Chemical Attacks, Damascus