
ब्रिटेन के राजकुमार हैरी ऑस्ट्रेलियाई सेना के साथ चार सप्ताह का प्रशिक्षण शुरू करने के लिए सोमवार को ऑस्ट्रेलिया पहुंचे। हैरी का ब्रिटेन की सेना में रहते हुए यह आखिरी अभियान है। इसके बाद वह अपने सैन्य करियर को अलविदा कह देंगे।
टेलीविजन की फुटेज में दिखाया गया कि हैरी सेना की वर्दी पहने हुए लंदन से सिडनी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पहुंचे।
राजकुमार हैरी जून में सेना में सेवाएं देना छोड़ देंगे। आस्ट्रेलिया में तैनाती के दौरान हैरी केवल सोमवार को सार्वजनिक रूप से सबके सामने आएंगे। वह कैनबरा से 300 किलोमीटर दूर एक गुमनाम सैनिक के मकबरे पर पुष्पचक्र अर्पित करेंगे। इसके बाद वह ऑस्ट्रेलियाई युद्ध स्मारक का दौरा करेंगे और फिर ऑस्ट्रेलिया के रक्षा बल प्रमुख एयर चीफ मार्शल मार्क बिन्सकिन को रिपोर्ट करेंगे।
ब्रिटेन की सेना में कैप्टन हैरी वेल्स के नाम से जाने वाले राजकुमार सिडनी, डार्विन और पर्थ में कई आस्ट्रेलियाई सैन्य इकाइयों तथा रेजीमेंटों में रहते हुए अपनी सेवाएं देंगे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं