विज्ञापन
This Article is From Sep 14, 2011

हर छह में से एक अमेरिकी गरीबी से त्रस्त

वाशिंगटन: अमेरिकी जनसंख्या ब्यूरो की एक रिपोर्ट के अनुसार वर्तमान समय में हर छह में से एक अमेरिकी नागरिक गरीबी से त्रस्त है। ब्यूरो के आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2009 में जहां गरीबी का स्तर 14.3 प्रतिशत था, वहीं वर्ष 2010 में यह 15.1 प्रतिशत हो गया। रिपोर्ट कहती है कि गरीबी के स्तर में लगातार तीन सालों से वृद्धि जारी है। इनकम, पावर्टी एंड हेल्थ इंश्योरेंस कवरेज इन दी यूनाइटेड स्टेट्स-2011 नाम की रिपोर्ट में कहा गया है कि 2010 में गरीबी में रह रहे लोगों की संख्या चार करोड़ 62 लाख हो गई, जो 2009 में चार करोड़ 36 लाख थी। अमेरिका में पिछले 52 सालों में यह गरीबों की सबसे बड़ी संख्या है। गौरतलब है कि अमेरिका में 22 हजार 314 डॉलर (लगभग 10 लाख रुपये) सालाना से कम आय वाले चार लोगों के परिवार और अकेले व्यक्ति के लिए 11 हजार 139 डॉलर (लगभग पांच लाख रुपये) सालाना आय को गरीब की श्रेणी में रखा जाता है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमेरिका, गरीबी, आर्थिक बदहाली
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com