रोम:
इटली की एक अदालत ने बच्चों का यौन उत्पीड़न करने के मामले में पादरी को दोषी करार देते हुए उसे 15 साल कैद की सजा सुनाई है। इस फैसले को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि बिशप ने खुद इस बात को स्वीकार किया था कि उसने पादरी के खिलाफ लगे इस आरोप को जानने के बावजूद पादरी को पद से नहीं हटाया था। राजनीतिक रसूख रखने वाले पादरी के मामले को पिछले साल अंतरराष्ट्रीय मीडिया में काफी सुखिर्यां मिली थी। उस समय बिशप ने उसके खिलाफ लगे आरोपों की जांच के आदेश दिए थे। अदालत ने पादरी को यौन हिंसा और अन्य अरोपों में दोषी करार दिया है । रोम के बाहर स्थित पादरी निवास में हमेशा आने वाले सात बच्चों ने उस पर यौन उत्पीड़न और छेड़छाड़ का आरोप लगाया था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
पादरी, पोप, सजा