विज्ञापन
This Article is From May 23, 2017

यह एक भय उत्पन्न करने वाला आतंकी हमला : मैनचेस्टर एरेना में हुए ब्लास्ट पर पीएम थेरेसा मे

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भी इस हमले के बाद ट्वीट किया है. मैनचेस्टर में आज हुए धमाके से कनाडा के लोग सदमे में हैं. पीड़ित और उनके परिवारों के प्रति संवेदना.

यह एक भय उत्पन्न करने वाला आतंकी हमला : मैनचेस्टर एरेना में हुए ब्लास्ट पर पीएम थेरेसा मे
थेरेसा मे ने हमले को बताया भय उत्पन्न करने वाला
ब्रिटेन के मैनचेस्टर एरेना में धमाका हुआ है. मैनचेस्टर पुलिस के मुताबिक- 19 लोगों की मौत हुई है, जबकि 50 लोग घायल हुए हैं. पुलिस इसे चरमपंथियों का हमला मान रही है. बताया जा रहा है कि मैनेचेस्टर एरेना में एरियाना ग्रैंडे के कंसर्ट था. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक- उन्होंने दो तेज़ धमाकों की आवाज सुनी गई और ये धमाके एरेना की टिकट खिड़की के पास हुए, हालांकि धमाके की वजह अब तक साफ नहीं हो पाई है. ब्रितानी प्रधानमंत्री टेरीजा मे ने पॉप कान्सर्ट के दौरान हुए ‘भयावह आतंकी हमले’ की निंदा की. मे ने एक बयान में कहा, हम उसका पूरा ब्योरा हासिल करने का प्रयास कर रहे हैं, जिसे पुलिस एक भयावह आतंकी घटना की तरह देख रही है.

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर इस हमले की निंदा की है. मैनचेस्टर हमले से दुखी हूं. हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं. पीड़ित परिवारों के प्रति हमारी संवेदना है. घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं.

ग्रेटर मैनचेस्टर पुलिस के इयान हॉपकिंस ने बताया कि हम पीड़ितों की मदद के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं.जब तक हमें कोई और जानकारी नहीं मिल जाती हम इसे हम एक आतंकी हमले की तरह देख रहे हैं. ख़ुफ़िया विभाग से भी सहयोग लिया जा रहा है.अभी ज़रूरी ये है कि लोग इस इलाक़े से दूर रहें.

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भी इस हमले के बाद ट्वीट किया है. मैनचेस्टर में आज हुए धमाके से कनाडा के लोग सदमे में हैं. पीड़ित और उनके परिवारों के प्रति संवेदना.

मैनेचेस्टर एरेना
  • 1995 में तैयार हुआ था मैनचेस्टर एरेना
  • ब्रिटेन का सबसे अधिक क्षमता वाला एरेना
  • यूरोप का दूसरा सबसे बड़ा एरेना
  • 21,000 लोगों के बैठने की जगह
  • दुनिया के सबसे व्यस्त एरेना में एक
  • अक्सर होता है म्यूज़िक और स्पोर्ट्स शो
  • कॉमनवेल्थ गेम्स के वक़्त हुए थे कई खेल

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: