विज्ञापन
This Article is From Apr 03, 2016

पीएम नरेंद्र मोदी ने सउदी अरब में भारतीय निर्माण श्रमिकों के साथ भोजन किया

पीएम नरेंद्र मोदी ने सउदी अरब में भारतीय निर्माण श्रमिकों के साथ भोजन किया
सउदी अरब में भारतीय मजदूरों के साथ डिनर करते पीएम मोदी
रियाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रियाद में शनिवार को विशेष सद्भावना दिखाते हुए एक प्रमुख निर्माण परियोजना के भारतीय श्रमिकों के समूह के साथ भोजन किया।

पीएम मोदी ने एलएंडटी श्रमिक आवासीय परिसर में श्रमिकों को संबोधित करने के बाद उनके साथ बैठकर भोजन किया। इस संबोधन में उन्होंने सउदी अरब के विकास में उनके योगदान की सराहना की।

प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय श्रमिकों के साथ भोजन किया और उनसे बातचीत की। पीएम मोदी ने श्रमिकों के साथ भोजन करते हुए एक तस्वीर ट्वीट करके लिखा, ‘‘सउदी अरब में एलएंडटी वर्कर्स आवासीय परिसर में एकसाथ भोजन करते हुए और एक दूसरे के विचार एवं अनुभव सुनते हुए।’’ श्रमिकों ने प्रधानमंत्री की इस सद्भावना के लिए उनकी प्रशंसा की।

केरल के एक श्रमिक ने कहा, ‘‘यह अभूतपूर्व है। हम इसे कभी नहीं भूलेंगे।’’ भारत के श्रमिक यहां एलएंडटी की दो अरब डॉलर के आवासीय परियोजना से जुड़े हैं।

इससे पहले श्रमिकों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘‘प्रिय भाइयों, आपकी मेहनत और पसीना मुझे यहां लेकर आया है।’’ प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘आपके पसीने और मेहनत से भारत गौरवान्वित है।’’

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com