
शंघाई:
शियान और बीजिंग के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी तीन दिन की चीन यात्रा के तीसरे चरण में शुक्रवार को शंघाई पहुंच गए। मोदी गुरुवार को शियान पहुंचे थे, जहां उन्होंने राष्ट्रपति शी चिनफिंग के साथ शिखर वार्ता की थी।
उसके बाद वे बीजिंग के लिए रवाना हो गए, जहां शुक्रवार को चीन के प्रधानमंत्री ली क्विंग के साथ व्यापक मुद्दों पर विचार विमर्श किया। पीएम मोदी शनिवार को चीन की शीर्ष कंपनियों के सीईओ से मिलेंगे और इस दौरान 10 अरब अमेरिकी डॉलर के समझौतों पर हस्ताक्षर होने की संभावना है।
अपनी तीन देशों की यात्रा के दूसरे चरण के लिए प्रधानमंत्री मोदी शनिवार को ही मंगोलिया रवाना होने से पहले यहां भारतीय समुदाय को भी संबोधित करेंगे।
उसके बाद वे बीजिंग के लिए रवाना हो गए, जहां शुक्रवार को चीन के प्रधानमंत्री ली क्विंग के साथ व्यापक मुद्दों पर विचार विमर्श किया। पीएम मोदी शनिवार को चीन की शीर्ष कंपनियों के सीईओ से मिलेंगे और इस दौरान 10 अरब अमेरिकी डॉलर के समझौतों पर हस्ताक्षर होने की संभावना है।
अपनी तीन देशों की यात्रा के दूसरे चरण के लिए प्रधानमंत्री मोदी शनिवार को ही मंगोलिया रवाना होने से पहले यहां भारतीय समुदाय को भी संबोधित करेंगे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं