विज्ञापन
This Article is From Jun 04, 2016

पीएम मोदी को अफगानिस्तान के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाजा गया

पीएम मोदी को अफगानिस्तान के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाजा गया
पीएम मोदी को सर्वोच्च नागरिक सम्मान अमीर अमानुल्ला खान अवॉर्ड से नवाजा गया...
हेरात: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शनिवार को अफगानिस्तान के सर्वोच्च नागरिक सम्मान अमीर अमानुल्ला खान अवॉर्ड से नवाजा गया। देश के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने पीएम मोदी को इस अवॉर्ड से सम्मानित किया। इससे पहले दोनों देशों के नेताओं ने संयुक्त रूप से अफगान-भारत मैत्री बांध का उद्घाटन किया, जिसे पूर्व में सलमा बांध के नाम से जाना जाता था।

इस बांध को भारत की सहायता से बनाया गया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने ट्वीट किया कि भाईचारे का एक सच्चा सम्मान। प्रधानमंत्री को अफगानिस्तान के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार 'अमीर अमानुल्ला खान अवॉर्ड' से नवाजा गया। मोदी शनिवार को अपने पांच देशों की यात्रा के पहले पड़ाव के तहत यहां पहुंचे। इसके बाद मोदी शनिवार को ही कतर के लिए रवाना होंगे, जो उनकी पांच देशों की यात्रा का दूसरा पड़ाव है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पीएम मोदी, अफगानिस्तान, सर्वोच्च नागरिक सम्मान, अवॉर्ड, PM Modi, Afghanistan, The Highest Civilian Honor, Award