प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दक्षिण अफ्रीका में 'भारत को जानिए' (Bharat Ko Janiye) क्विज के विजेताओं से मुलाकात की. यह क्विज भारत सरकार का एक महत्वपूर्ण प्रयास है जिसका उद्देश्य अप्रवासी भारतीयों को भारत के इतिहास, संस्कृति, विरासत और विकास के बारे में अधिक जानने के लिए प्रोत्साहित करना है. प्रधानमंत्री ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि इस तरह के कार्यक्रम वास्तव में हमारे विदेशों में रहने वाले समुदाय के भारत के साथ जुड़ाव को मजबूत करते हैं.
Met the winners of the Bharat Ko Janiye (Know India) Quiz in South Africa. This Quiz encourages members of our diaspora to learn more about India's history, culture and more. It truly strengthens our diaspora's connect with India. pic.twitter.com/UZu5bZiwiP
— Narendra Modi (@narendramodi) November 21, 2025
उद्देश्य और महत्व
'भारत को जानिए' क्विज विदेश मंत्रालय की एक पहल है, जो दुनिया भर में फैले भारतीय मूल के लोगों और विदेशी नागरिकों के लिए आयोजित की जाती है. इस क्विज के जरिए युवा पीढ़ी को भारत के अतीत और वर्तमान की उपलब्धियों से परिचित कराया जाता है.
दक्षिण अफ्रीका में विजेताओं से प्रधानमंत्री की मुलाकात इस बात को दर्शाती है कि सरकार वैश्विक भारतीय समुदाय को कितना महत्व देती है. यह मुलाकात सांस्कृतिक आदान-प्रदान को बढ़ावा देती है और सुनिश्चित करती है कि विदेशों में रहने वाली भारतीय मूल की अगली पीढ़ियां भी अपनी जड़ों से जुड़ी रहें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं