विज्ञापन

सड़क दुर्घटना में 1.5 लाख रुपये का 'कैशलेस इलाज', PM मोदी लॉन्‍च करेंगे योजना, पूरी डिटेल यहां

केंद्रीय मंत्री गडकरी ने कहा, 'यह योजना सड़क दुर्घटनाओं में समय पर चिकित्सा सहायता न मिलने से होने वाली मौतों को कम करने के उद्देश्य से लाई जा रही है.'

सड़क दुर्घटना में 1.5 लाख रुपये का 'कैशलेस इलाज', PM मोदी लॉन्‍च करेंगे योजना, पूरी डिटेल यहां

देश में हर साल करीब 5 लाख सड़क दुर्घटनाएं होती हैं. इन दुर्घटनाओं में 1.8 लाख लोगों की जान चली जाती है. मरनेवालों में बहुत से ऐसे लोग शामिल होते हैं, जिनकी इलाज के अभाव में मौत हो जाती है. समय रहते इलाज मिल जाए तो सैकड़ों जानें बचाई जा सकेंगी. इलाज में एक समस्‍या आती है, पैसों की. इलाज में मोटा पैसा लगा तो देगा कौन, कई बार रिश्‍तेदार साथ नहीं होते, होते हैं तो उनके पास उतने पैसे नहीं होते. ऐसी ही समस्‍याओं का समाधान लेकर आने वाली है, केंद्र सरकार. 

PM मोदी लॉन्‍च करेंगे स्‍कीम 

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही देशभर में सड़क दुर्घटना पीड़ितों के लिए कैशलेस इलाज की योजना लॉन्‍च करेंगे. इसका पायलट प्रोजेक्‍ट पहले से ही है, जबकि पीएम मोदी जल्‍द योजना की औपचारिक शुरुआत करेंगे.

गडकरी ने कहा, 'यह योजना सड़क दुर्घटनाओं में समय पर चिकित्सा सहायता न मिलने से होने वाली मौतों को कम करने के उद्देश्य से लाई जा रही है.' इस बैठक में सड़क सुरक्षा, यात्रियों की सुविधा, व्यापार सुगमता और वाहन नियमन जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी चर्चा की गई. 

कैसी दुर्घटनाओं पर लागू होगी ये स्‍कीम?

ये योजना किसी भी श्रेणी की सड़क पर मोटर वाहन के उपयोग से होने वाली सभी सड़क दुर्घटनाओं पर लागू होगी. मोटर वाहन के उपयोग से होने वाली किसी भी सड़क दुर्घटना का शिकार व्यक्ति इस योजना के प्रावधानों के अनुरूप 'कैशलेस' इलाज का हकदार होगा. कैशलेस उपचार मिलने से सड़क दुर्घटना में घायल होने वाले लोगों को समय पर इलाज मिलने की राह आसान होने की संभावना है. 

कितने तक का इलाज कैशलेस होगा? 

सड़क परिवहन मंत्रालय ने 14 मार्च, 2024 को चंडीगढ़ में सड़क दुर्घटना पीड़ितों को नकद-रहित उपचार उपलब्ध कराने के लिए एक पायलट परियोजना शुरू की थी. बाद में इस परियोजना का विस्तार छह राज्यों तक कर दिया गया था. 

सड़क परिवहन मंत्रालय की 'सड़क दुर्घटना पीड़ितों की कैशलेस उपचार योजना, 2025' के तहत प्रत्येक पीड़ित को दुर्घटना की तारीख से अधिकतम सात दिनों की अवधि के लिए प्रति दुर्घटना 1.5 लाख रुपये तक का नकद-रहित इलाज प्रदान किया जाएगा. 

अब तक 73.88 लाख रुपये का इलाज कराया 

मार्च, 2024 में पायलट परियोजना शुरू होने के बाद से अब तक आए कैशलेस उपचार अनुरोधों में से करीब 20 प्रतिशत मामलों को अस्वीकार किया गया है. गडकरी ने लोकसभा में एक लिखित उत्तर में बताया था कि कुल 6,833 उपचार अनुरोधों में से 5,480 पीड़ित पात्र पाए गए, जबकि शेष मामलों को पुलिस द्वारा खारिज कर दिया गया. उन्होंने यह भी कहा कि मोटर वाहन दुर्घटना कोष के तहत अब तक 73,88,848 रुपये की राशि वितरित की जा चुकी है. 

ये भी पढ़ें: आधार से जुड़ी सारी दिक्‍कतें दूर करने आ गया अपना 'उदय' भाई!

FAQ_EMBED

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com