विज्ञापन
This Article is From Sep 02, 2014

चीन पर सवाल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, हमें खुद के बारे में सोचना चाहिए

चीन पर सवाल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, हमें खुद के बारे में सोचना चाहिए
फाइल फोटो
टोक्यो:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जापान दौरे का आज चौथा दिन है। आज उन्होंने जापान की राजधानी टोक्यो में सैक्रेड हार्ट यूनिवर्सिटी के छात्रों से मुलाक़ात की और उन्हें संबोधित किया।

अपने संबोधन में उन्होंने महिला सशक्तिकरण पर ज़ोर देते हुए कहा कि व्यक्तिगत रूप से हमेशा मैं नारी शिक्षा का मज़बूत पक्षधर रहा हूं और बतौर गुजरात के सीएम नारी शिक्षा के प्रति ख़ुद को समर्पित कर दिया।

पीएम मोदी ने डिसीज़न मेकिंग में महिलाओं की भूमिका को महत्व दिए जाने की बात कही। उन्होंने अपनी कैबिनेट में 25 प्रतिशत महिला मंत्रियों के होने की बात भी छात्रों के साथ साझा की और कहा कि हमारी विदेशमंत्री भी एक महिला ही हैं।

चीन के प्रश्न पर प्रधानमंत्री ने कहा कि पूरा विश्व एक परिवार है और हम इसी में विश्वास करते हैं। उन्होंने कहा कि भारत और जापान दोनों ही लोकतांत्रिक देश हैं और इसी के सहारे आगे बढ़ा जा सकता है। इसलिए दूसरों के बारे में सोचने की बजाय दोनों देशों को ख़ुद के बारे में सोचना चाहिए।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज न्यू कोमेटो के प्रमुख नत्सूओम यामागुची से मुलाक़ात की।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जापान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जापान दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, चीन की विस्तारवादी नीति, Prime Minister Narendra Modi In Japan, China's Expansionist Policy