विज्ञापन
This Article is From Mar 29, 2015

ली की अंतिम यात्रा में शामिल होने प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे सिंगापुर

ली की अंतिम यात्रा में शामिल होने प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे सिंगापुर
फाइल फोटो
सिंगापुर:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिंगापुर के संस्थापक और पहले प्रधानमंत्री ली क्वान यू के राजकीय अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए रविवार को यहां पहुंच गए। 91-वर्षीय ली का 23 मार्च को निमोनिया के कारण निधन हो गया था।

ली के निधन के बाद अपने शोक संदेश में मोदी ने कहा था, दूरदर्शी राजनेता और नेताओं के बीच शेर, ली क्वान यू का जीवन हर किसी को मूल्यवान पाठ पढ़ाता है। उनके निधन की खबर उदास करने वाली है।

मोदी के अलावा कई विश्व नेताओं के ली के अंतिम संस्कार में शामिल होने की उम्मीद है, जिनमें पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन, दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति पार्क ग्यून हेई, ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री टोनी एबॉट, , इंडोनेशियाई राष्ट्रपति जोको विदोदो तथा मलेशियाई सम्राट अब्दुल हलीम शाह के नाम प्रमुख हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ली कुआन यू, ली क्वान यू, सिंगापुर, पीएम नरेंद्र मोदी, Lee Kaun Yew, Funeral Of Lee Kuan Yew, Singapore, PM Narendra Modi