एक ओर जहां पाकिस्तान आए दिन आतंकवादी हमलों का सामना कर रहा है, वहीं पाकिस्तान पीएम इमरान खान का दावा है कि पाकिस्तान में आतंकवाद समाप्त हो चुका है. दरअसल, आज ही के दिन 16 दिसंबर को साल 2014 में पेशावर में आतंकवादी हमले में 140 लोगों ने जान गंवा दी थी. उस घटना को सात साल हो गए है. इस घटना पर याद करते हुए उन्होंने कहा कि अब पाकिस्तान ने आतंकवाद को सफलतापूर्वक हरा दिया है. उन्होंने कहा कि मैं दोहराता हूं कि हम अपने शहीद बच्चों के पीड़ितों और माता-पिता को कभी निराश नहीं करेंगे. हिंसा को एक टूल के तौर पर इस्तेमाल करने वालों के लिए जीरो टॉलरेंस है.
Dec 16, 2014, terrorists attacked & martyred over 140 ppl incl 132 children in APS,Peshawar. Pak has successfully defeated terrorism.I reiterate we will never let down the survivors & parents of our martyred children.There is zero tolerance for violence & those using it as a tool
— Imran Khan (@ImranKhanPTI) December 16, 2021
स्वर्णिम विजय पर्व पर रक्षा मंत्री ने कहा, पाक प्रेरित आतंकवाद के खिलाफ परोक्ष युद्ध भी जीतेगा भारत
पाक पीएम का यह बयान तब आया है, जब हाल के वर्षों में पाकिस्तान में आतंकी घटनाएं काफी देखने को मिली हैं. बता दें कि हाल ही में अफगानिस्तान (Afghanistan) की सीमा से लगे पाकिस्तान (Pakistan) के अशांत उत्तरी वजीरिस्तान जिले में अज्ञात आतंकवादियों (Terrorist) ने एक सुरक्षा जांच चौकी पर हमला कर दिया था, जिसमें दो सैनिकों की मौत हो गई थी. इस घटना की जानकारी पाकिस्तानी सेना ने ही दी थी. वहीं भारत में भी आतंकी घटनाएं लगातार जारी हैं. सेना के अधिकारियों का मानना है कि भारत में आतंकी वारदात के पीछे पाकिस्तान का है .
अभी हाल ही में श्रीनगर में एक पुलिस बस पर आतंकी हमला हुआ था, जिसमें 2 लोगों की मौत हेा गई, जबकि 12 अन्य घायल हो गए. यह हमला श्रीनगर के बाहरी इलाके जेवन में हुआ था. इसमें 2 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 12 अन्य घायल हो गए थे. सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं