विज्ञापन
This Article is From Jul 23, 2012

अमेरिका में राजमार्ग पर आपात स्थिति में उतरा विमान

लॉस एंजिलिस: अमेरिका के दक्षिण कैलीफोर्निया में चार व्यक्ति को लेकर जा रहे एक छोटे विमान को आपात स्थिति में राजमार्ग पर उतरना पड़ा। विमान सान डियागो से 48 किलोमीटर दूर एस्कांडिडो में अंतरराज्यीय राजमार्ग नम्बर 15 पर यातायात से बचते हुए आपात स्थिति में उतरा।

समाचार पत्र ‘सीएटल टाइम्स’ ने कैलीफोर्नियाई राजमार्ग गश्ती दल के हवाले से कहा कि विमान किसी तरह से राजमार्ग पर सुरक्षित तरीके से उतर गया और उसमें सवार किसी भी व्यक्ति को कोई चोट नहीं आयी। गश्ती दल ने कहा कि विमान के उतरने से अंतरराज्यीय राजमार्ग के दो लेन बाधित हो गए। विमान को वहां से हटाने के लिए प्रशासन और विमान के मालिक प्रयास कर रहे थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Plane Emergency Landing, हवाई जहाज की इमरजेंसी लैंडिग, हाईवे पर प्लेन की लैंडिंग, Plane Landed On Road
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com