विज्ञापन
This Article is From Nov 19, 2015

बम की सूचना के चलते मिस्र जा रहे एक पोलिश विमान की आपात लैंडिंग

बम की सूचना के चलते मिस्र जा रहे एक पोलिश विमान की आपात लैंडिंग
सोफिया: पोलैंड से मिस्र की ओर 161 यात्रियों को लेकर जा रहे एक विमान को पूर्वी बुल्गारिया में आपातस्थिति में उतारना पड़ा, क्योंकि विमान में बम के होने की सूचना थी।

हवाईअड्डे के अधिकारियों ने बताया कि यह विमान वरसॉ से हर्गदा के रेड सी रिजॉर्ट की ओर जा रहा था तभी उसमें सवार करीब 60 वर्ष के एक यात्री ने घोषणा कर दी कि विमान में विस्फोटक हैं।

हवाईअड्डे की प्रवक्ता क्रिस्टीना नेकोवा ने बताया, विमान में सवार एक यात्री द्वारा विमान में बम होने की घोषणा करने के बाद स्थानीय समयानुसार सवेरे 5 बजकर 45 मिनट पर बुर्गास हवाईअड्डे पर विमान की आपात लैंडिंग करानी पड़ी। उन्होंने बताया कि यात्रियों को विमान से उतार लिया गया और बुल्गारिया के सुरक्षा बलों ने विमान की सघन तलाशी ली। जिस व्यक्ति ने इस संबंध में घोषणा की थी उसे हिरासत में ले लिया गया है।
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पोलैंड, मिस्र, Polland, बुल्गारिया, विमान लैंडिंग