मेडेलिन:
कोलंबिया के विमानन अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की कि ब्राजील के फुटबॉल खिलाड़ियों सहित कुल 77 लोगों को ले जा रहे चार्टर्ड विमान का ईंधन दुर्घटनाग्रस्त होने से पहले समाप्त हो गया था. इस दुर्घटना में 71 लोगों की मौत हो गई, जिसमें टीम के अधिकतर खिलाड़ी शामिल हैं. हादसे के बाद तीन खिलाड़ियों, एक पत्रकार और फ्लाइट स्टाफ को मलबे से जिंदा निकाला गया, लेकिन उनकी हालत गंभीर बनी हुई है.
समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, वायु सुरक्षा विशेष प्रशासनिक सिविल एयरोनॉटिक्स यूनिट के सचिव फ्रेड्डी बोनिला ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'हम साफ तरह से इस बात को जाहिर कर सकते हैं कि विमान में दुर्घटना से पहले ईंधन नहीं था. इसके पीछे के कारण का पता लगाने के लिए हमने जांच शुरू कर दी है.'
बोलीवियाई कंपनी लामिया के विमान ने सोमवार को उड़ान भरी थी और होज़े मरीया कोरडोवा जे रियोनेग्रो एयरपोर्ट से 17 किलोमीटर पहले वह हादसे का शिकार हो गया. इसमें 71 लोगों की मौत हो गई और छह यात्री जिंदा बचे हैं.
इस दुर्घटना के पीछे ईंधन की कमी मुख्य कारण मानी जा रहा है. बोनिला ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय मानकों के तहत एक विमान में अपनी तय यात्रा पूरी करने के लिए पर्याप्त ईंधन होना चाहिए और इसके अलावा इसमें आपात लैंडिंग के लिए अतिरिक्त ईंधन भी उपलब्ध होना चाहिए.
बोनिला ने कहा कि अतिरिक्त ईंधन के कारण विमान आपात लैंडिंग के लिए करीब 30 मिनट की दूरी तय करके अपने लिए कोई अन्य एयरपोर्ट तलाश कर सकता है. उन्होंने यह भी कहा कि मेडेलिन में विमान की लैंडिंग के लिए मौसम की स्थिति अनुकूल थी.
इस बीच, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ लीगल मेडिसिन एंड फोरेंसिक साइंसेस के निदेशक कार्लोस एडुआडरे वाल्देस ने संवाददाताओं को बताया कि 59 शवों की पहचान की जा सकी है. इसमें 52 ब्राजीलियाई, पांच बोलीवियाई, एक पराग्वे का नागरिक और एक वेनेजुएला का नागरिक शामिल है. वाल्देस ने कहा, 'दुर्घटना में मारे गए 71 यात्रियों में से अधिकतर की मौत हड्डियों के टूटने और ऊंचाई से नीचे गिरने से होने वाले आघात के कारण हुई.'
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, वायु सुरक्षा विशेष प्रशासनिक सिविल एयरोनॉटिक्स यूनिट के सचिव फ्रेड्डी बोनिला ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'हम साफ तरह से इस बात को जाहिर कर सकते हैं कि विमान में दुर्घटना से पहले ईंधन नहीं था. इसके पीछे के कारण का पता लगाने के लिए हमने जांच शुरू कर दी है.'
बोलीवियाई कंपनी लामिया के विमान ने सोमवार को उड़ान भरी थी और होज़े मरीया कोरडोवा जे रियोनेग्रो एयरपोर्ट से 17 किलोमीटर पहले वह हादसे का शिकार हो गया. इसमें 71 लोगों की मौत हो गई और छह यात्री जिंदा बचे हैं.
इस दुर्घटना के पीछे ईंधन की कमी मुख्य कारण मानी जा रहा है. बोनिला ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय मानकों के तहत एक विमान में अपनी तय यात्रा पूरी करने के लिए पर्याप्त ईंधन होना चाहिए और इसके अलावा इसमें आपात लैंडिंग के लिए अतिरिक्त ईंधन भी उपलब्ध होना चाहिए.
बोनिला ने कहा कि अतिरिक्त ईंधन के कारण विमान आपात लैंडिंग के लिए करीब 30 मिनट की दूरी तय करके अपने लिए कोई अन्य एयरपोर्ट तलाश कर सकता है. उन्होंने यह भी कहा कि मेडेलिन में विमान की लैंडिंग के लिए मौसम की स्थिति अनुकूल थी.
इस बीच, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ लीगल मेडिसिन एंड फोरेंसिक साइंसेस के निदेशक कार्लोस एडुआडरे वाल्देस ने संवाददाताओं को बताया कि 59 शवों की पहचान की जा सकी है. इसमें 52 ब्राजीलियाई, पांच बोलीवियाई, एक पराग्वे का नागरिक और एक वेनेजुएला का नागरिक शामिल है. वाल्देस ने कहा, 'दुर्घटना में मारे गए 71 यात्रियों में से अधिकतर की मौत हड्डियों के टूटने और ऊंचाई से नीचे गिरने से होने वाले आघात के कारण हुई.'
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
कोलंबिया, विमान हादसा, फुटबॉल खिलाड़ियों की मौत, Colombia Air Crash, Colombia Plane Crash, Brazil Footballer Plane Crash, Atletico Nacional