विज्ञापन
This Article is From Jul 15, 2016

फ्रांस में नेशनल डे का जश्न गम में हुआ तब्दील, देखें इस दर्दनाक हमले की तस्वीरें

फ्रांस में नेशनल डे का जश्न गम में हुआ तब्दील, देखें इस दर्दनाक हमले की तस्वीरें
नीस/पेरिस: फ्रांस के शहर नीस में फ्रेंच रिवेरा रिसॉर्ट के पास एक तेज रफ्तार ट्रक भीड़ में जा घुसा, जिसमें करीब 77 लोगों की मौत हो गई, जबकि 50 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। फ्रांस के राष्ट्रपति ओलांद ने इसे आतंकी हमला करार दिया है। लोग नेशनल डे का जश्न मनाकर लौट रहे थे।
 

घटना के चश्मदीद एएफपी रिपोर्टर ने बताया कि उन्होंने समुद्र किनारे की सड़क पर सफेद रंग के एक ट्रक को तेज रफ्तार से भीड़ में घुसते देखा।
 

सुरक्षाबलों ने इलाके को चारों तरफ से घेर लिया है और गहन तलाशी अभियान जारी है।
 
फ्रांस के राष्ट्रपति ओलांद ने इसे इस्लामिक स्टेट द्वारा किया गया आतंकी हमला करार दिया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
फ्रांस, नीस, French Resort Of Nice, नीस में हमला, France, Nice, Nice Attack
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com