फिलीपीन ने कई हमलों के लिए जिम्मेदार ठहराये जा चुके मुस्लिम अलगाववादियों पर अशांत दक्षिणी हिस्से में सोमवार को हवाई हमले शुरू कर दिए।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मनीला:
फिलीपीन ने कई हमलों के लिए जिम्मेदार ठहराये जा चुके मुस्लिम अलगाववादियों पर अशांत दक्षिणी हिस्से में सोमवार को हवाई हमले शुरू कर दिए। गौरतलब है कि पिछले एक हफ्ते में देश के अशांत दक्षिणी क्षेत्र में मुस्लिम अलगाववादियों के हमले में 35 लोग मारे गए हैं। सेना के प्रवक्ता मेजर हेरोल्ड काबुनोक ने बताया कि मिनदानाओ द्वीप पर स्थित पायो शहर से लगे एक गांव पर दो लड़ाकू विमानों ने बमबारी की। यहां मोरो इस्लामिक लिबरेशन फ्रंट के विद्रोहियों ने पिछले हफ्ते से अतिक्रमण कर रखा है। उन्होंने बताया कि करीब 100 सशस्त्र अलगाववादी छिपे हुए हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं