विज्ञापन
This Article is From Dec 09, 2014

फिलीपीन में हैगुपित तूफान से 27 लोगों की मौत

फिलीपीन में हैगुपित तूफान से 27 लोगों की मौत
मनीला:

फिलीपीन में आए तेज तूफान हैगुपित से मरने वालों की संख्या 27 आंकड़े के पार कर गयी है। हालांकि, राजधानी मनीला में किसी बड़े नुकसान की सूचना नहीं है। फिलीपीन रेडक्रॉस के अध्यक्ष रिचर्ड गॉर्डन ने मरने वालों की संख्या 27 बताई और कहा कि यह संख्या बढ़ सकती है।

ज्यादातर लोगों की मौत सुदूर पूर्व के द्वीप समर में हुई है, जहां सप्ताहांत हैगुपित 210 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार वाली हवाओं के साथ टकराया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
फिलीपीन, हैगुपित तूफान, फिलीपीन में तूफान, Philippines, Typhoon Hagupit, Typhoon In Philippines
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com