विज्ञापन
This Article is From Jul 28, 2017

50 साल से कम उम्र के लोगों को इस्रायल के पवित्र स्थल में आज नमाज की इजाजत नहीं

यह पवित्र स्थल मुसलमानों के लिए हरम-अल-शरीफ और यहूदियों के लिए टेंम्पल माउंट है. इसी स्थान पर अल-अक्सा मस्जिद और डोम ऑफ द रॉक है.

50 साल से कम उम्र के लोगों को इस्रायल के पवित्र स्थल में आज नमाज की इजाजत नहीं
प्रतीकात्मक फोटो.
यरूशलम: इस्रायली पुलिस ने शुक्रवार को कहा कि आज यरूशलम स्थित पवित्र स्थल में जुमे की नमाज के लिए 50 साल से कम उम्र के लोगों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा. पुलिस ने कहा, सुरक्षा आकलन किया गया है. ऐसे संकेत मिले हैं कि आज प्रदर्शन भी हो सकते हैं. यह पवित्र स्थल मुसलमानों के लिए हरम-अल-शरीफ और यहूदियों के लिए टेंम्पल माउंट है. इसी स्थान पर अल-अक्सा मस्जिद और डोम ऑफ द रॉक है. पुलिस ने कहा, 'सिर्फ 50 साल से अधिक उम्र के लोगों को प्रवेश की इजाजत दी जाएगी और सभी उम्र की महिलाओं को इजाजत होगी.

यह भी पढ़ें : रियो : खेल भावना के प्रतीक ओलिंपिक में लेबनान और इस्रायली दलों के बीच हुई तीखी बहस

ओल्ड सिटी की तरफ की सभी सड़कों पर आवागमन सीमित कर दिया जाएगा. किसी भी तरह की हिंसा को रोकने के लिए सभी जरूरी सुरक्षा कदम उठाए जा रहे हैं. इस्रायली पुलिस की ओर से करीब दो सप्ताह बाद गुरुवार को इस पवित्र स्थल में जाने की इजाजत मिलने के बाद बड़ी संख्या में नमाजी वहां पहुंचे थे. बाद में वहां हिंसा भड़क गई थी.

यह भी पढ़ें : तस्करी के शुक्राणु से बच्चे को जन्म दिया!

वीडियो देखें : आज से इस्रायल दौरे पर पीएम नरेंद्र मोदी

तनावपूर्ण बनी हुई है स्थिति
गौरतलब है कि गत 14 जुलाई को इस पवित्र स्थल के निकट दो इस्रायली पुलिसकर्मियों की हत्या के बाद से यहां तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है. 

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com