विज्ञापन
This Article is From Nov 25, 2019

नर्स ने मरीज की नकल करते हुए बनाया TikTok Video, लोगों ने किया ट्रोल

ट्विटर पर डी रोज नाम की एक यूजर ने एक टिकटॉक वीडियो (TikTok Video) शेयर किया है. इस वीडियो में वह मरीज और नर्स दोनों के रूप में नजर आ रही हैं.

नर्स ने मरीज की नकल करते हुए बनाया TikTok Video, लोगों ने किया ट्रोल
महिला ने अपने ट्विटर हैंडल पर यह वीडियो शेयर किया है.
नई दिल्ली:

इंटरनेट पर हर तरह के लोग मौजूद हैं. सभी लोग कई तरह की चीजें सोशल मीडिया पर अपलोड करते हैं. उनमें से कुछ मनोरंजन के लिए चुटकुले आदि शेयर करते हैं तो कोई अपनी क्रिएटिव साइड दिखाता है. वैसे तो अधिकतर चीजें मजेदार होती हैं लेकिन कुछ चीजें बहुत से लोगों को पसंद नहीं आतीं और इस वजह से लोग उन्हें ट्रोल करने लगते हैं. इसी तरह ट्विटर पर एक नर्स का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक मरीज की बीमारी की नकल करते हुए नजर आ रही हैं.

यह भी पढ़ें: फ्लाइट में अचानक बिगड़ी बुजुर्ग की तबियत, डॉक्टर ने एक लीटर यूरिन चूस कर बचाई जान

दरअसल, ट्विटर पर डी रोज (D Rose) नाम की एक यूजर ने एक टिकटॉक वीडियो (TikTok Video) शेयर किया है. इस वीडियो में वह मरीज और नर्स दोनों के रूप में नजर आ रही हैं. वीडियो में मरीज के रूप में नजर आ रहीं डी रोज को सांस लेने में दिक्कत हो रही है. वहीं दूसरी ओर नर्स के रूप में दिख रही डी रोज रोगी की आवाज पर डांस कर रही हैं. इस वीडियो के कैप्शन में डैनियल ने लिखा, ''हम जानते हैं कि आप कब झूठी बीमारी का बहाना बना रहे हैं''. सीटीवी न्यूज के मुताबिक डी रोज असल जीवन में स्वास्थ्य केंद्र में काम करती हैं. 

डी रोज के वीडियो अपलोड करने के बाद ही यह वायरल हो गया. महिला के इस वीडियो को लोगों ने ट्रोल करते हुए उनपर मरीज की नकल करने और मरीज की बीमारी का मजाक उड़ाने का आरोप लगाया है. 

एक यूजर ने लिखा, ''मैंने आपके इरादों को भांप लिया है. आपने मनोविज्ञान में एमडी नहीं किया है और आपको यह कहने का कोई हक नहीं है कि एक मरीज अपनी बीमारी का नाटक कर रहा है. बस आप किसी को चोट पहुंचाए बिना अपनी नौकरी करें''. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, ''जिन नर्सों को ऐसा लगता है कि रोगी अपनी बीमारी का बहाना बनाता है, उन्हें अपने लिए एक दूसरी नौकरी ढूंढ लेनी चाहिए''. 

इस पोस्ट को देखने के बाद कुछ लोगों ने अपने साथ हुए वाकयों को भी शेयर किया. इसमें उन्होंने बताया कि उनके साथ भी ऐसा हुआ है जब चिकित्सकों ने उनको हो रही परेशानी को 'गंभीर' नहीं समझा. इस बारे में बताते हुए एक यूजर ने लिखा, ''मैंने कई डॉक्टर और नर्स को दिखाया जिन्हें लग रहा था कि मैं पेट दर्द का नाटक कर रही हूं क्योंकि मुझे ड्रग्स चाहिए लेकिन बाद में सामने आया कि मेरी ऑवरी में सिस्ट फट गई थी. भले ही यह कोई बहुत बड़ी समस्या नहीं है लेकिन इस वजह से पेट में बच्चा पैदा करते वक्त होने वाले दर्द से ज्यादा तेज दर्द होता है''.

वहीं कुछ लोगों को ऐसा लगता है कि मजाक में बनाए गए इस वीडियो पर महिला को बिना वजह ट्रोल किया जा रहा है और गलत कारण दिए जा रहे हैं.  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com