इंडोनेशिया में उत्तरी सुमात्रा प्रांत के कारो जिले में माउंट सिनाबुंग ज्वालामुखी रविवार को फिर से भड़क उठा। इसके चलते ज्वालामुखी की तराई में बसे 1,293 लोगों को वहां से खाली करा लिया गया है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, रविवार सुबह 2,475 मीटर ऊंचा माउंड सिनाबुंग ज्वालामुखी रविवार तड़के फिर से भड़क उठा, जिसके कारण आसमान में 7,000 मीटर की ऊंचाई तक राख का गुबार बना हुआ है। अधिकारियों ने ज्वालामुखी से तीन किलोमीटर के दायरे में बसे लोगों को वहां से हट जाने की सलाह दी।
राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन एवं शमन एजेंसी के प्रवक्ता सुतोपो पुर्वो नुगरोहो ने बताया, माउंट सिनाबुंग में भयंकर ज्वालामुखी भड़कने के बाद अब तक 1,293 लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया जा चुका है।
इससे पहले भी 24 अक्टूबर को माउंट सिनाबुंग में भयंकर ज्वालामुखी भड़का था, जिससे निकला धुंआ आसमान में 3,000 मीटर की ऊंचाई तक देखा गया था।
माउंट सिनाबुंग विशाल द्वीपसमूहों वाले देश इंडोनेशिया में सक्रिय 129 ज्वालामुखियों में से एक है और प्रशांत महासागर के 'रिंग ऑफ फायर' क्षेत्र में होने के कारण भूकंप संवेदी है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं