
- इंडोनेशिया के उत्तरी सुलावेसी के तालिस द्वीप के पास यात्री नौका केएम बार्सिलोना वी में आग लग गई थी.
- आग लगने से कम से कम तीन लोगों की मौत हुई और लगभग एक सौ पचास लोगों को बचा लिया गया है.
- आग लगने के कारणों की जांच जारी है, संभावित कारणों में बिजली की खराबी या इंजन की समस्या शामिल हो सकते हैं.
इंडोनेशिया के उत्तरी सुलावेसी में तालिस द्वीप के पास रविवार को एक भयानक हादसा हुआ है. करीब 280 लोगों को लेकर जा रही एक यात्री नौका में आग लग गई. इस घटना में जहां कम से कम तीन लोगों की मौत हो तो वहीं कुछ लोग जान बचाने के लिए समंदर में कूद गए. बताया जा रहा है कि यह नौका मनाडो पोर्ट जा रही थी. जहां कुछ यात्री आग से बचने के लिए समुद्र में कूद गए तो वहीं कुछ लोग अभी तक इसमें फंसे हुए हैं. इस नाव का नाम केएम बार्सिलोना वीए बताया जा रहा.
फेसबुक लाइव में नजर आया खौफ
सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन में शामिल एक अधिकारी वेरी अरियांटो ने बताया, 'तीन लोगों की मौत हो गई और करीब 150 लोगों को बचा लिया गया है. उन्हें बचाव दल और स्थानीय मछली पकड़ने वाली नौकाओं की एक संयुक्त टीम ने बचाया.' नौका के ऊपरी डेक से घना काला धुआं उठता देखा गया. कुछ रिपोर्टों के अनुसार आग स्थानीय समयानुसार दोपहर करीब 1:30 बजे लगी.
अब्दुल रहमद अगु नामक एक यात्री ने घटना के समय फेसबुक लाइव किया और जो वीडियो सामने आया है, उसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह हादसा कितना खतरनाक रहा होगा. अब्दुल उन कई यात्रियों में शामिल थे जो पानी में कूद गए और जिनके पास लाइफजैकेट थी. अगू वीडियो में एक बच्चे को गोद में लिए तैरते हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में अब्दुल को कहते हुए सुना जा सकता है, 'बचाओ, केएम बार्सिलोना वी में आग लग गई है. उसमें अभी भी कई लोग सवार हैं. हम समुद्र में जल रहे हैं... हमें मदद चाहिए... जल्दी.'
🇮🇩 A fire has broken out on the KM Barcelona VA ferry off the coast of Indonesia. The ship, which was carrying more than 280 people from the Talaud Islands to the city of Manado, caught fire and passengers were forced to jump into the sea.
— Peacemaker (@peacemaket71) July 20, 2025
Four people are currently known to have… pic.twitter.com/1OvTtUYzEZ
क्यों लगी आग, कुछ पता नहीं
शुरुआती रिपोर्टों में, मानडो के सर्च एंड रेस्क्यू ऑफिस के प्रमुख जॉर्ज लियो मर्सी रंदांग ने कहा, 'ज्यादा जानकारी बाद में दी जाएगी. हमें उम्मीद है कि पहले सभी यात्रियों को बचा लिया जाएगा.' अधिकारियों ने आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है. उनका मानना है कि बिजली की खराबी, फ्यूल लीकेज या फिर इंजन की खराबी, इस घटना के कुछ संभावित कारण हो सकते हैं. एक और यात्री, अलविना इनांग ने बताया कि आग लगने पर अफरा-तफरी मच गई. इसकी वजह से उन्हें और उनके परिवार को समुद्र में कूदना पड़ा.
पोर्ट पर एक दिन का था स्टे
उन्होंने बताया कि सबकुछ बहुत जल्दी हुआ और करीब 12:00 बजे, किसी ने चिल्लाकर बताया कि जहाज के पिछले हिस्से में आग लग गई है और हम घबरा गए. तलौद द्वीप पुलिस के ट्रैफिक चीफ क्रिश्चियन एम की पत्नी अलविना अलविना ने अंतरा न्यूज को यह जानकारी दी. केएम बार्सिलोना वी तलौद द्वीप से रवाना हुआ था और उसे मनाडो पोर्ट पर रुकना था. एक दिन पहले ही आए तूफान की वजह से इसके निकलने में देरी हुई और अब इससे जुड़ी मैकेनिकल और ऑपरेशन से जुड़ी समस्याओं सवाल खड़े कर दिए हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं