इटली के नए प्रधानमंत्री पाओलो जेंटिलोनी (फाइल फोटो)
रोम:
पाओलो जेंटिलोनी इटली के नए प्रधानमंत्री होंगे. सुधारवादी नेता मातियो रेंजी के जनमत संग्रह में करारी हार के बाद इस्तीफा देने के साथ जेंटिलोनी नए प्रधानमंत्री होंगे.
राष्ट्रपति सर्जियो मातारेला ने रेंजी के विदेश मंत्री रहे जेंटिलोनी से नई सरकार का गठन करने के लिए कहा जो फरवरी, 2018 में होने वाले चुनाव तक इटली का नेतृत्व करेगी. 62 साल के जेंटिलोनी को निवर्तमान प्रधानमंत्री का करीबी सहयोगी समझा जाता है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
राष्ट्रपति सर्जियो मातारेला ने रेंजी के विदेश मंत्री रहे जेंटिलोनी से नई सरकार का गठन करने के लिए कहा जो फरवरी, 2018 में होने वाले चुनाव तक इटली का नेतृत्व करेगी. 62 साल के जेंटिलोनी को निवर्तमान प्रधानमंत्री का करीबी सहयोगी समझा जाता है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
पाओलो जेंटिलोनी, इटली के नए प्रधानमंत्री, मातियो रेंजी, जनमत संग्रह, Paolo Gentiloni, New Italian Prime Minister, Italy's New Prime Minister, Matteo Renzi's Resignation, Referendum