विज्ञापन
This Article is From Nov 17, 2016

पाकिस्तानी विदेश नीति के प्रमुख सरताज अजीज आएंगे भारत, 'तनाव घटाने' का दिया संकेत

पाकिस्तानी विदेश नीति के प्रमुख सरताज अजीज आएंगे भारत, 'तनाव घटाने' का दिया संकेत
सरताज अजीज की फाइल फोटो
इस्लामाबाद: पाकिस्तान की विदेश नीति के प्रमुख सरताज अजीज ने कहा है कि वह 3 दिसंबर को भारत में आयोजित हो रहे हार्ट ऑफ एशिया सम्मेलन में शामिल होने की योजना बना रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने इस यात्रा के जरिये परमाणु हथियार संपन्न दोनों पड़ोसियों के बीच तनाव कम करने की कोशिश की बात भी कही.

अजीज ने मंगलवार को 'पीटीवी' से इस बात की पुष्टि की और कहा, 'भारत ने पाकिस्तान में प्रस्तावित दक्षेस सम्मेलन से अलग होकर उसे पलीता लगाया था, लेकिन पाकिस्तान ठीक इसके उलट 3 दिसंबर को भारत के अमृतसर में आयोजित होने जा रहे हार्ट ऑफ एशिया सम्मेलन में शामिल होगा.' सरताज ने कहा कि वह खुद इस सम्मेलन में हिस्सा लेंगे.

सरताज ने हालांकि कहा कि यह अभी पुख्ता नहीं है कि वह सम्मेलन से अलग अपने भारतीय समकक्ष से मुलाकात करेंगे या नहीं. सरताज के मुताबिक, 'इस तथ्य को जानते हुए कि भारतीय सेना ने सोमवार को नियंत्रण रेखा पर हमारे सात सैनिकों को मार गिराया, पाकिस्तान इस सम्मेलन का बहिष्कार नहीं करेगा.'

सितंबर में उरी हमले में 19 भारतीय सैनिकों के शहीद होने के बाद भारत की यात्रा करने वाले सरताज पहले वरिष्ठ पाकिस्तानी अधिकारी होंगे. भारत ने हमले के लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया था. भारत ने प्रतिक्रिया स्वरूप सितंबर के अंत में सीमा पार सर्जिकल स्ट्राइक कर आतंकवादियों के लांच पैड नष्ट कर दिए थे, जिसमें कई आतंकी मारे गए थे. लेकिन इस्लामाबाद ने भारत की तरफ से इस तरह की किसी कार्रवाई से इंकार कर दिया था.

हालांकि उसके बाद से नियंत्रण रेखा पर भारी गोलाबारी और गोलीबारी जारी है, जिसमें कई नागरिकों की मौत हो चुकी है और सैनिक शहीद हो चुके हैं.

पाकिस्तान ने सोमवार को स्वीकार किया कि भारत की तरफ से नियंत्रण रेखा पर रात को की गई कार्रवाई में उसके सात सैनिक मारे गए थे. हाल के हफ्तों में भारत और पाकिस्तान ने एक-दूसरे के राजनयिकों पर जासूसी का आरोप लगा कर उन्हें देश से निकाल दिया था.

अफगानिस्तान पर केंद्रित हार्ट ऑफ एशिया सम्मेलन अमृतसर में आयोजित होगा. अमृतसर पाकिस्तान की सीमा से लगा हुआ है. सम्मेलन में अफगानिस्तान में सुरक्षा स्थिति में सुधार करने और शांति स्थापित करने के तरीकों पर चर्चा की जाएगी. अफगानिस्तान 2001 से ही संघर्षों का सामना कर रहा है, जब अमेरिकी नेतृत्व वाली गठबंधन सेना ने तत्कालीन तालिबान हुकूमत को उखाड़ फेंका था.

कुछ सालों में पाकिस्तान और अफगानिस्तान के रिश्तों में भी तनाव आया है. अफगानिस्तान ने तालिबानी आतंकवादियों को अपने देश में शरण देने का पाकिस्तान पर आरोप लगाया है. पाकिस्तान ने इस आरोप से साफ इनकार किया है. अजीज ने कहा, 'हार्ट ऑफ एशिया सम्मेलन अफगानिस्तान के लिए है और अफगानिस्तान हमारी प्राथमिकता है.'

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सरताज अजीज, भारत-पाक संबंध, हार्ट ऑफ एशिया सम्मेलन, अफगानिस्तान, Sartaz Aziz, Indo-Pak Relations, Heart Of Asia Conference, Afghanistan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com