विज्ञापन
This Article is From Feb 08, 2018

किसी भी दुस्साहस पर प्रभावी प्रतिक्रिया दी जाएगी, पाकिस्तानी सेना की भारत को चेतावनी

सेना प्रमुख जनरल कमर बाजवा के नेतृत्व में हुई कोर कमांडरों की बैठक के बाद सेना ने एक बयान में कहा.

किसी भी दुस्साहस पर प्रभावी प्रतिक्रिया दी जाएगी, पाकिस्तानी सेना की भारत को चेतावनी
पाकिस्तानी सेना.
इस्लामाबाद: पाकिस्तानी सेना के प्रमुख जनरलों ने भारत को चेतावनी दी कि ‘‘किसी भी दुस्साहस’’ पर माकूल जवाब दिया जाएगा. सेना प्रमुख जनरल कमर बाजवा के नेतृत्व में हुई कोर कमांडरों की बैठक के बाद सेना ने एक बयान में कहा, ‘‘भारत की तरफ से किये जा रहे संघर्ष विराम उल्लंघन शांति के लिये हानिकारक हैं, हालांकि यह या भारत की तरफ से किये जाने वाले किसी भी दुस्साहस का माकूल जवाब दिया जाएगा.’’ 

इसमें कहा गया कि कमांडरों ने खास तौर पर क्षेत्र के लिये अमेरिकी सुरक्षा संबंधी नीतियों के संदर्भ में भू-रणनीतिक और सुरक्षा परिदृश्य की समीक्षा की. 

इसमें कहा गया कि भारत की तरफ से कथित तौर पर किये गये संघर्ष विराम उल्लंघन इस चर्चा का अहम हिस्सा थे. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: