कराची (पाकिस्तान):
पाकिस्तान ने आज अपने पहले स्वदेशी सशस्त्र प्रक्षेपास्त्र ड्रोन और लेसर गाइडेड मिसाइल का सफल परीक्षण किया।
सेना प्रमुख जनरल राहिल शरीफ ने इस परीक्षण को देखा, जिसने स्थिर और सचल दोनों तरह के ठिकानों पर निशाना साधा।
बुराक नाम के इस ड्रोन में हर तरह के मौसम में उड़ान भरने और पूरी सटीकता से अपना निशाना साधने की क्षमता है। पाकिस्तान ने लेसर गाइडेड मिसाइल बर्क का भी परीक्षण किया।
इस मौके पर शरीफ ने कहा कि इस नए विकसित हथियार से आतंकवाद के खिलाफ संघर्ष में सेना की क्षमता में इजाफा होगा। उन्होंने इस अत्याधुनिक प्रणाली के विकास के लिए देश के इंजीनियरों, वैज्ञानिकों और टैक्नीशियनों की सराहना की।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं