विज्ञापन
This Article is From Oct 02, 2016

परवेज मुशर्रफ ने दिया भड़काऊ बयान, कहा- पाकिस्तान को भारत को 'जवाबी धमकी' देनी चाहिए

परवेज मुशर्रफ ने दिया भड़काऊ बयान, कहा- पाकिस्तान को भारत को 'जवाबी धमकी' देनी चाहिए
फाइल फोटो...
वॉशिंगटन: पाकिस्तानी सेना के पूर्व प्रमुख परवेज मुशर्रफ ने कहा कि उरी में भारतीय सेना के एक शिविर पर हुए आतंकी हमले के बाद भारत की ओर से दिए गए कड़े बयानों के जवाब में वह होते तो भारत को 'जवाबी धमकी' देते.

वॉशिंगटन आईडियाज फोरम में बोलते हुए गुरुवार को एक सवाल के जवाब में पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति ने कहा, 'मैं भारत को जवाबी धमकी देता'. 73 वर्षीय पूर्व पाकिस्तानी सैन्य तानाशाह 18 सितंबर को उरी में हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय नेताओं और सैन्य अधिकारियों की ओर से दिए गए बयानों का हवाला दे रहे थे.

'जवाबी धमकी' के बारे में उनके सुझाव पूछे गए तो मुशर्रफ ने कहा, 'जी हां, वे हमें डरा रहे हैं कि वे हम पर अपनी पसंद के वक्त और जगह पर हमला करेंगे. अब, यह किसी और ने नहीं बल्कि प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री, सैन्य जनरल, सैन्य अभियान महानिदेशक ने कहा'. उन्होंने कहा, 'यह बहुत गंभीर मामला है. उन्होंने कहा कि पसंद के समय और स्थान पर हमला करने जैसी धमकियां नहीं देनी चाहिए थी.

पूर्व राष्ट्रपति ने कहा, 'पाकिस्तान क्या करेगा? जाहिर है हम अपने वक्त और पसंद की जगह पर हमला करेंगे'. उन्होंने आरोप लगाया, 'यह जंग की संभावना को बढ़ाएगा. इसलिए इसे मत कीजिए. मेरे ख्याल से यह युद्धोन्माद है जो भारत में बनाया जा रहा है. मैं दोहराता हूं कि पाकिस्तान नहीं भारत में एक मुद्दा है. वे यह हमेशा करते हैं'.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्‍तान, भारत, उड़ी आतंकी हमला, परवेज मुशर्रफ, सर्जिकल स्ट्राइक, Pakistan, India, Uri Attack, Pervez Musharraf, Surgical Strike