विज्ञापन
This Article is From Jan 01, 2013

'हक्कीमुल्ला हिंसा छोड़े तो पाकिस्तान बातचीत को तैयार'

इस्लामाबाद: पाकिस्तान की सरकार ने कहा है कि आतंकवादी गिरोह तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के सरगना हकीमुल्ला महसूद यदि हिंसा छोड़ दे तो वह उसके साथ बातचीत करने के लिए तैयार है।

पाकिस्तान के आंतरिक मामलों के मंत्री रहमान मलिक ने सोमवार को संवाददाताओं से कहा कि हिंसा छोड़ने पर सरकार बातचीत के लिए तैयार है, लेकिन यदि टीटीपी हिंसा जारी रखता है तो इसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

जियो न्यूज के अनुसार, सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया है, टीटीपी ने हिंसा छोड़ने के बारे में कुछ नहीं कहा है। सभी पक्षों से जवाब आने के बाद चर्चा की जाएगी और टीटीपी के सम्बंध में किसी भी नीति के क्रियान्वयन के दौरान राष्ट्र की भावनाओं का खयाल रखा जाएगा।

एक वीडियो संदेश में टीटीपी के सरगना ने कहा है कि वह सरकार के साथ बातचीत के लिए तैयार है, लेकिन वह हथियार नहीं डालेगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान, हकीमुल्ला महसूद, तहरीक-ए-तालिबान, Hakimullah Mehsud, Tehreek-e-Taliban Pakistan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com