विज्ञापन
This Article is From Jun 11, 2016

एनएसजी सदस्यता के लिए अब पाकिस्तान ने भी कोशिशें तेज की, मेक्सिको-इटली से संपर्क साधा

एनएसजी सदस्यता के लिए अब पाकिस्तान ने भी कोशिशें तेज की, मेक्सिको-इटली से संपर्क साधा
सरताज अजीज का फाइल फोटो...
इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह (एनएसजी) में अपनी सदस्यता के लिए मेक्सिको और इटली से संपर्क साध कर उनका समर्थन मांगा है।

गौरतलब है कि 48 देशों के समूह एनएसजी में शामिल होने के पाकिस्तान ने अपने राजनयिक प्रयास ऐसे समय में तेज किए हैं, जब भारत भी इसकी सदस्यता के लिए पुरजोर कोशिश कर रहा है।

यहां विदेश कार्यालय के एक बयान में कहा गया, 'एनएसजी की सदस्यता के लिए पाकिस्तान की अर्जी के लिए समर्थन जुटाने की दिशा में पाकिस्तान की ओर लगातार किए जा रहे राजनयिक प्रयास जारी रखते हुए विदेश मामलों पर प्रधानमंत्री के सलाहकार सरताज अजीज ने फोन पर मेक्सिको के मंत्री क्लाउडिया रूइज मैसियू से बात की।' उन्होंने मेक्सिको का समर्थन हासिल करने के मद्देनजर एनएसजी सदस्यता के लिए पाकिस्तान की साख पर जोर दिया।

गौर करने वाली बात यह है कि दो दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मेक्सिको यात्रा के दौरान वहां की सरकार से एनएसजी सदस्यता के लिए भारत का समर्थन करने की बात कही थी। अमेरिका और स्विट्जरलैंड के बाद मेक्सिको ने समर्थन दिया था। भारत को एनएसजी में शामिल किए जाने के मुद्दे पर जापान भी समर्थन देने का वादा कर चुका है।

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नफीस जकारिया ने बुधवार को ट्वीट किया था, 'सलाहकार सरताज अजीज ने एनएसजी सदस्यता के लिए पाकिस्तान की अर्जी पर समर्थन मांगने के लिए इटली के विदेश मंत्री पाओलो जेंटिलियोनी से बात की। दोनों के बीच काफी अच्छी बातचीत हुई।' पाकिस्तान की एनएसजी सदस्यता के लिए समर्थन जुटाने की खातिर अजीज ने इस हफ्ते की शुरूआत में रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव से भी बात की थी।

बुधवार को अजीज ने इस मुद्दे पर न्यूजीलैंड के विदेश मंत्री र्मे मैक्कली और कोरिया गणराज्य के विदेश मंत्री यून ब्यूंग-से से भी संपर्क साधा था।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान, परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह, एनएसजी, मेक्सिको, इटली, सरताज अजीज, Pakistan, Nuclear Suppliers Group, NSG Membership, Maxico, Italy, Sartaz Aziz
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com