नई दिल्ली/इस्लामाबाद:
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री राजा परवेज अशरफ शनिवार को अजमेर में सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर जियारत के लिए भारत आएंगे।
अशरफ अपने परिवार के साथ जयपुर उतरेंगे और वहां से अजमेर के लिए रवाना होंगे। इस दौरे पर किसी भी आधिकारिक बैठक का अब तक कोई फैसला नहीं हुआ है। माना जा रहा है 16 मार्च को उनकी सरकार का कार्यकाल खत्म होने से पहले अशरफ का यह आखिरी विदेशी दौरा होगा।
अशरफ अपने परिवार के साथ जयपुर उतरेंगे और वहां से अजमेर के लिए रवाना होंगे। इस दौरे पर किसी भी आधिकारिक बैठक का अब तक कोई फैसला नहीं हुआ है। माना जा रहा है 16 मार्च को उनकी सरकार का कार्यकाल खत्म होने से पहले अशरफ का यह आखिरी विदेशी दौरा होगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री, राजा परवेज अशरफ, भारत यात्रा पर अशरफ, Pakistani PM, Raja Pervez Ashraf, Ashraf On India Visit