विज्ञापन
This Article is From Nov 15, 2022

पाकिस्तान के PM शहबाज शरीफ तीसरी बार कोरोना वायरस से हुए संक्रमित

यह तीसरी बार है कि शहबाज शरीफ इस वायरस से संक्रमित हुए हैं. इस साल जनवरी तथा जून, 2020 में वह कोरोना वायरस की चपेट में आये थे.

पाकिस्तान के PM शहबाज शरीफ तीसरी बार कोरोना वायरस से हुए संक्रमित
शहबाज शरीफ तीसरी बार कोरोना वायरस की चपेट में आये थे
इस्लामाबाद:

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ तीसरी बार  कोरोना वायरस से संक्रमित हो गये हैं. वह एक दिन पहले ही ब्रिटेन से लौटे थे. सूचना मंत्री मरियम औरंगजेब ने मंगलवार को यह जानकारी दी.शहबाज (71) मंगलवार को लंदन से पाकिस्तान लौटे थे. वह मिस्र में सीओपी 27 जलवायु सम्मेलन में भाग लेने के बाद अपने भाई नवाज शरीफ से मिलने लंदन गये थे. एक ट्वीट में औरंगजेब ने कहा कि पिछले दो दिनों से प्रधानमंत्री की तबियत खराब लग रही थी और तब डॉक्टरों की सलाह पर मंगलवार को उन्होंने कोविड-19 जांच करायी जिसमें वह पॉजिटिव पाये गये. उन्होंने देशवासियों एवं पीएमएल-एन कार्यकर्ताओं से शहबाज शरीफ के शीघ्र स्वस्थ होने की दुआ मांगने की अपील की.

यह तीसरी बार है कि शहबाज शरीफ इस वायरस से संक्रमित हुए हैं. इस साल जनवरी तथा जून, 2020 में वह कोरोना वायरस की चपेट में आये थे. शरीर परिवार के करीबी सूत्रों का हवाला देते हुए जियो न्यूज ने खबर दी कि शहबाज को शनिवार को लंदन हवाईअड्डे के लिए रवाना होने से पहले ज्वर था और उनके परिवार ने उन्हें यात्रा नहीं करने की सलाह दी थी जिस पर उन्होंने अपना यह यात्रा रविवार के लिए टाल दी थी.

इस बीच राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने शहबाज के शीघ्र स्वस्थ की कामना की है. पूर्व राष्ट्रपति तथा पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के सह अध्यक्ष आसिफ अली जरदारी ने भी उनके शीघ्र स्वस्थ हेाने की प्रार्थना की है.

ये भी पढ़ें- 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
कैसे कैसे लोगों को जबरन सेना में शामिल कर रहा रूस, सुन आप हो जाएंगे हैरान
पाकिस्तान के PM शहबाज शरीफ तीसरी बार कोरोना वायरस से हुए संक्रमित
संबंधों में गतिरोध के बीच कनाडा ने बदले सुर, भारत की क्षेत्रीय अखंडता को अपने समर्थन की पुष्टि की
Next Article
संबंधों में गतिरोध के बीच कनाडा ने बदले सुर, भारत की क्षेत्रीय अखंडता को अपने समर्थन की पुष्टि की
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com