दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एमसीडी चुनाव को लेकर दिल्ली के लोगों को 10 बड़ी गारंटी दी, जिसमें दिल्ली के हर तबके के लोगों को लाभ देने की बात कही गई. सीएम केजरीवाल ने कहा कि हम सभी वर्ग के लोगों का हित चाहते हैं. पढ़ें सीएम केजरावाल ने लोगों को कौन सी 10 बड़ी गारंटी दी है.
MCD में @ArvindKejriwal की 10 Guarantee
— AAP (@AamAadmiParty) November 11, 2022
1️⃣कूड़े के पहाड़ ख़त्म,साफ़ Delhi
2️⃣वसूली बंद
3️⃣Parking समस्या ख़त्म
4️⃣आवारा जानवरों का समाधान
5️⃣बेहतर सड़कें-गलियां
6️⃣शिक्षा-स्वास्थ्य
7️⃣सुंदर Parks
8️⃣समय पर वेतन
9️⃣व्यापारियों को समस्याओं से मुक्ति
🔟Vending Zone#KejriwalKiMCDGuarantee pic.twitter.com/hKxf4W2EIr
1. दिल्ली को साफ और सुंदर बनाएंगे. तीनों कूड़े के पहाड़ खत्म करेंगे और कोई नया कूड़े का पहाड़ नहीं बनने देंगे. कूड़े का निस्तारण दुनिया के दूसरे शहरों की तरह करेंगे.
2. भ्रष्टाचार मुक्त शासन देंगे. नक्शे पास कराने का प्रोसीजर ऑनलाइन करेंगे और इस प्रक्रिया को सरल बनाएंगे. प्रति लेंटर पैसे देने का काम बन्द होगा.
3. पार्किंग समस्या का स्थायी समाधान खोजंगे. लोगों को इससे राहत मिलेगी.
4. दिल्ली को आवारा पशुओं की समस्या से निजात दिलाएंगे.
5. नगर निगम की सभी सड़कें दुरुस्त करेंगे.
6. स्कूल अस्पतालों को और भी शानदार बनाएंगे.
7. सभी MCD पार्क साफ़ और सुंदर बनेंगे.
8. कच्चे कर्मचारी को पक्का करेंगे. सब कर्मचारी को समय से तनख्वाह मिलेगी.
9. व्यापारियों की समस्या का निदान होगा. इंस्पेक्टर राज खत्म होगा.
10. रेहड़ी पटरी वालों के लिए वेंडिंग जोन बनेंगे. लाइसेंस देंगे, कोई पैसा वसूली नहीं होगी.
ये भी पढ़ें :
- VIDEO: खड़ी ट्रेन के नीचे से पटरी पार कर रहा था शख्स, तभी चल पड़ी गाड़ी और...
- CM हेमंत सोरेन पर ED के कसते 'शिकंजे' के बीच दो बड़े सुधारों की तैयारी में झारखंड
- केरल सरकार ने गवर्नर आरिफ मोहम्मद खान को कुलाधिपति के पद से हटाया
केरल सरकार ने गवर्नर आरिफ मोहम्मद खान को कुलाधिपति के पद से हटाया
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं