विज्ञापन
This Article is From Apr 21, 2012

पाक विमान हादसा : एयरलाइंस कंपनी का मालिक हिरासत में

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री युसूफ रजा गिलानी ने शुक्रवार को हुए निजी यात्री विमान हादसे की न्यायिक जांच कराए जाने की घोषणा की है। पिछले दो साल में देश के इस दूसरे सबसे बड़े विमान हादसे में चालक दल के सदस्यों सहित सभी 127 यात्रियों की मौत हो गई।

भोजा एयर के मालिक फारूक भोजा को ‘ऐहतियातन हिरासत’ में लिया गया है। इस एयरलाइंस का विमान बोइंग 737-200 की शुक्रवार शाम साढ़े छह बजे अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरने के कुछ देर पहले दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। फारूक के देश छोड़ने पर रोक लगा दी गई है और अधिकारियों ने उसके नाम को ‘निकासी नियंत्रण सूची’ में शामिल कर दिया है।

इस्लामाबाद में सरकारी पीआईएमएस अस्पताल का दौरा करने के बाद गिलानी ने कहा कि उन्होंने हादसे की जांच के लिए न्यायिक आयोग गठित करने का निर्देश गृह मंत्रालय को दिया है। उन्होंने इसे बड़ी त्रासदी बताया। महिलाओं और बच्चों सहित बुरी तरह क्षत-विक्षत हो चुके शवों को अस्पताल में लाया गया है। उन्होंने कहा कि बिना जांच के हम किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सकते।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Bhoja Air Crash, Islamabad Air Crash, Pak Air Crash, Pakistan Plane Crash, पाकिस्तान में विमान हादसा, भोजा विमान हादसा, इस्लामाबाद प्लेन क्रैश
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com