विज्ञापन
This Article is From Aug 23, 2017

पाकिस्तान : कराची शहर में भारी बारिश से 24 लोगों की हुई मौत

एक अधिकारी के अनुसार लोगों की मौत करंट लगने से, डूबने से और इमारत गिरने की वजह से हुई है.

पाकिस्तान : कराची शहर में भारी बारिश से 24 लोगों की हुई मौत
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
कराची: पाकिस्तान के कराची शहर में पिछले दो दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश से कम से कम 24 लोगों की मौत हो गई. सोमवार से शुरू हुई बारिश लगातार रुक-रुक कर जारी है. दो करोड़ की आबादी वाले इस शहर में मंगलवार से मूसलाधार बारिश जारी है. सिंध राज्य की सरकार के एक अधिकारी के अनुसार- लोगों की मौत करंट लगने से, डूबने से और इमारत गिरने की वजह से हुई है.

यह भी पढे़ं : अमेरिका ने पाकिस्तान को फिर चेताया कट्टरपंथियों को पनाह देना बंद करे

उन्होंने कहा, 'दो दिन में 24 लोगों की मौत की रिपोर्ट हमारे पास है.' गलियों में पानी भर गया है और निचले इलाकों में बारिश का पानी घरों में प्रवेश कर गया.

यह भी पढे़ं : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दी चेतावनी तो पाकिस्तान ने दिया यह बयान

बारिश से बिजली आपूर्ति ठप हो जाने के कारण कई इलाकों में अंधेरा छा गया. मीडिया खबरों में बताया गया है कि कुछ इलाकों में सोमवार के बाद से बिजली आपूर्ति ठप है और कारण पंपिंग स्टेशन के बंद होने से लोगों को पानी की कमी का सामना करना पड़ रहा है.

VIDEO : बिहार में बाढ़ से पुल धंसा, तीन लोग बहे​

पाकिस्तान के मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में शहर में और पाकिस्तान के अन्य हिस्सों में और अधिक बारिश होने की चेतावनी जारी की है. (इनपुट भाषा से)

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com