इस्लामाबाद:
पाकिस्तान सरकार ने कानूनमंत्री जाहिद हामिद को पूर्व सैन्य शासक परवेज मुशर्रफ के साथ उनके संपर्कों को लेकर पद से हटा दिया है। मुशर्रफ पर लगे राजद्रोह के आरोप के संबंध में मुकदमा शुरू होने की संभावना है।
हामिद परवेज मुशर्रफ की सरकार में कानूनमंत्री रहे थे, जब सैन्य शासन ने वर्ष 2007 में आपातकाल लगाया था। हामिद उसके बाद प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पीएमएल-एन पार्टी में शामिल हो गए। पीएमएल-एन ने गत महीने हुए आम चुनाव में जीत दर्ज की।
सरकार ने हामिद को कानूनमंत्री के प्रभार से हो रही आलोचना के बाद हटाया कि वह उस व्यवस्था का हिस्सा थे, जिसने मुशर्रफ के आपातकाल लगाने और न्यायाधीशों को हिरासत में रखने के निर्णय का समर्थन किया था। उन्हें विज्ञान और प्रौद्योगिकी प्रभार सौंपा गया है।
हामिद परवेज मुशर्रफ की सरकार में कानूनमंत्री रहे थे, जब सैन्य शासन ने वर्ष 2007 में आपातकाल लगाया था। हामिद उसके बाद प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पीएमएल-एन पार्टी में शामिल हो गए। पीएमएल-एन ने गत महीने हुए आम चुनाव में जीत दर्ज की।
सरकार ने हामिद को कानूनमंत्री के प्रभार से हो रही आलोचना के बाद हटाया कि वह उस व्यवस्था का हिस्सा थे, जिसने मुशर्रफ के आपातकाल लगाने और न्यायाधीशों को हिरासत में रखने के निर्णय का समर्थन किया था। उन्हें विज्ञान और प्रौद्योगिकी प्रभार सौंपा गया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
परवेज मुशर्रफ, नवाज शरीफ, पीएमएल-एन, पाकिस्तान सरकार, जाहिद हामिद, Nawaz Sharif, Pervez Musharraf, Pakistan Govt, Zahid Hamid