विज्ञापन
This Article is From Nov 15, 2012

अलकायदा से संबंध तोड़े तालिबान : पाकिस्तान

इस्लामाबाद: पाकिस्तान व अफगानिस्तान ने तालिबान से अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी संगठन अलकायदा से सभी रिश्ते तोड़ने की अपील की है।

पाकिस्तान व यहां पहुंची अफगान हाई पीस काउंसिल ने बुधवार देर रात एक वक्तव्य जारी कर तालिबान से सुलह प्रक्रिया में भाग लेने की अपील की।

काउंसिल के अध्यक्ष सलाहुद्दीन रब्बानी ने अपनी तीन दिवसीय यात्रा के दौरान राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी, प्रधानमंत्री राजा परवेज अशरफ व सैन्य प्रमुख जनरल अश्फाक कयानी से मुलाकात की।

वक्तव्य में कहा गया, शांति एवं सुलह प्रक्रिया में सहयोग के लिए व काउंसिल के अनुरोधों की प्रतिक्रिया में हिरासत में रखे गए कई तालिबानियों को रिहा किया जाएगा।

पाकिस्तान व अफगान हाई पीस काउंसिल के बीच अफगानिस्तान में शांति व स्थिरता कायम करने के लिए सम्पर्क बढ़ाने पर सहमति बनी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com